ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर मोहन गार्डन में सीवर की समस्या थमने का नाम ही नहीं ले रही है बल्कि यह समस्या आए दिन बढ़ते ही जा रही है जिससे सीवर समस्या से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। देखा जाए तो जब दिल्ली जल बोर्ड पानी की समस्या की बड़ी कार्यवाही हो रही है जिसमें अधिकतर सीवर समस्या से उनके काम रुक जा रहे है। अगर सीवर कर्मचारी आ भी जाते है तो सिर्फ आधा अधूरा काम किया जाता है अगर आगे काम करने के लिए कहां जाए तो अगले दिन पर टाल दिया जाता है जिससे यह रोज का कारण हो जाता है काम सीवर का अभी तक सही से नहीं हुआ जो कि रोज का कारण बनता जा रहा है।
सीवर की समस्या बनती जा रही बिमारी का कारण
आए दिन सीवर की बदबूदार पानी इकट्ठा होने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया मच्छरों का जमावड़ा क्षेत्र बनता जा रहा है, जिसके कारण लोगों को परेशानी और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन इस समस्या से निजात नहीं दिला पा रही है। जिसके कारण ऐरिया में बिमारियों का कारण बनता जा रहा है।
सीवर लाइन का लोंकल काम
देखा जो आए सीवर के अधिकारियों ने लोकल काम कर दिया गया है। जिसके कारण रोज और बारिश के दिनों में में ज्यादा समस्या बन जाती है और सभी के घरों में पानी भर जाता रहा है। जिसमें पहले आप पार्टी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। जो कि अब बड़ी समस्या का रुप ले रही है। जब सीवर का ढक्कन खुलाया कर साफ कराया गया तो पाईप लाईन में इटें मिल रहे है जिससे यहां कई जगह ऐसे इटे मिलने से सीवर का गंदा पानी सही से निकल नहीं रहा है।
सीवर की नहीं होता है सही से सफाई
जिन हिस्सों में सीवर लाइन की नियमित सफाई नहीं होती है इस कारण सीवर लाइन जाम हो जाता है। इसकी शिकायत कम से कम 10 बार करों तो एक बार सुनवाई हो तो जाती है लेकिन फिर भी सफाई सही से नहीं किया है और सीवर में सही से सफाई ना हो फिर दूसरे दिन वहीं समस्या बन जाती है। फिर कंपलेन करें तो ऐसे करते करते यह बिमारी का कारण बन जाता है जिससे पूरे इलाके में बदबू और मच्छरों के जमावड़े से भी लोग काफी परेशान और हताश हैं।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.