ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर, मोहन गार्डन के रोड की हालत खस्ताहाल होती जा रही है जिसमें दिल्ली जल बोर्ड के सीवर अधिकारियों से नरेश बात करें तो सिर्फ दिखावे के नाम पर है क्योंकि आए आफिस में रहते नहीं है बंद रहता है बंद के बाद कॉल का जवाब भी नहीं दिया जाता है। जिसकी शिकायते आनलाईन की समाधान नहीं करते है ।
ऑफिस सिर्फ दिखावे के लिए हर दम बंद
बता दे कि आए दिन सिवर की समस्या बनती जा रही है जिसकी शिकायत करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस जाए तो बंद रहता है जिसके देख रेख नरेद्र है जो कि वह कभी वहां बैठते नहीं दिखाई देते है जिसके चले सभी ऑनलाईन शिकायत करते है और ऑनलाइन शिकायत के बाद भी नरेद्र इस पर ध्यान नहीं दे रहे क्योंकि देखा जाए इन्हें सिर्फ सरकार दिखावे के लिए बैठाया गया है।
कई बार लगा चुके है गुहार
लोगों द्वारा सिवर की समस्या कि शिकायत यहां के जल बोर्ड तक कि जा चुकी है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। देखा जाए तो जाने आने की जगह नहीं सभी जगह सीवर का पानी भर जाने से जाने आने में दिक्कत और मच्छरों की भरमार हो रही है जिससे पिने का पानी भी इसके कारण गंदा होता जा रहा है।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.