दिल्ली एनसीआर में चोरियां करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने दबोचा

31 Views

संंदिप कुमार गर्ग


नोएडा। ऑटो और रिक्शो में बैठकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों और नोएडा पुलिस की मुठभेड़ हुई है जिसमें पुलिस ने बदमाश का पीछा करने पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पुलिस और बदमाशों के बिच फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें बदमाशों को गोली लगने से शातिर बदमाश घायल हो गया। शातिर बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, बुलेट और सोने की चेन बरामद हुई है। बदमाश ने दिल्ली एनसीआर में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कटारिया ने बताया कि गुरुवार को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोटस वैली स्कूल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसे चेकिंग के रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल घुमाकर चारमूर्ति गोल चक्कर की ओर सर्विस रोड की तरफ भागने लगा।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति द्वारा सर्विस रोड पर ही निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास मोटरसाइकिल को रोककर पुलिस टीम पर फायरिंग किया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश रवि पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गाजियाबाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस, 1 सोने की चेन, 1 टूटी हुयी चेन का टुकड़ा और घटना में प्रयुक्त बुलेट बरामद हुई है।

बदमाश ने पूछताछ में बताया कि वह ऑटो रिक्शा में बैठकर सवारियों के बैग से ज्वैलरी और कीमती सामान चुरा लेता हूं और कभी-कभी मोटरसाइकिल से चेन स्नैचिंग भी करता है। आज भी चारमूर्ति के पास एक ऑटो से महिला के हैंडबैग से एक चेन चोरी की थी। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर में चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका है।

Contact to us