संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में स्वच्छता का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवा फॉर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बृहस्पतिवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि नोएडा प्राधिकरण (जन स्वास्थ्य विभाग) के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव बंसल ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं कार्यक्रम के दौरान संस्थान के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन ने छात्रों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रो.(डॉ.) विकास धवन ने कहा कि युवाओं की अधिकतम भागीदारी एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक प्रयास से ही हम अव्वल स्थान पा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान युवाओं से उन्होंने नोएडा को गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नोएडा को अव्वल स्थान दिलाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आज के कार्यक्रम में स्वच्छता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ नोएडा स्वास्थ्य नोएडा स्लोगन लेखन प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन हुआ। जिसमें संस्थान के तीन प्रतिभागी गौरव सिंह रावत, अलीशा बानो एवं अयान सिद्दीकी को सम्मानित किया गया।
वही कार्यक्रम के दौरान गौरव बंसल ने कहा कि नोएडा को अव्वल स्थान पर लाने में युवाओं का अहम योगदान हो सकता है। युवा सर्वेक्षण का हिस्सा बनने के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी हमारा सहयोग कर सकते हैं। संस्थान के छात्र स्वच्छता इनोवेशन चैलेंज का हिस्सा बनकर भी स्वच्छता की रचनात्मक तकनीक समाज तक पहुंचा सकते हैं।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.