संदिप कुमार गर्ग
नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में एक बड़े गैगस्टर का नाम सामने आ रहा है जो कि यह 4 गैग मिलकर एक बी कंपनी चला रहे है। बता दे कि यह गैगस्टर ज्वेलरी शोरूम के मालिकों को अपना निशाना बना रहे है। जो कि मुखर्जी नगर से आया है कि यहां बदमाशो ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी और ना देने पर पर बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम पर पर फायरिंग की और एक पर्ची फेंक कर फरार हो गए। इस पर्ची में एक करोड़ की रंगदारी मांगने की बात कही गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो बदमाश बाइक पर सवार होकर दिनदहाड़े मुखर्जी नगर थाना इलाके के किंग्सवे कैंप स्थित सहगल ज्वेलरी शोरूम के बाहर पहुंचे और बदमाशों ने शोरूम के बाहर से गोलियां चलानी शुरू कर दिया। इसे देखकर पूरे इलाके में आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे। गोलियां चलाने के बाद बदमाशों ने एक पर्ची फेंकी, जिसमें बी गैंग लिखा था और साथ ही उसमें लिखा था कि अगर अपनी जान बचाना चाहते हो तो एक करोड़ रुपए दे दो वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसी के साथ-साथ उसे पर्ची में कुछ बदमाशों के नाम भी लिखे हुए थे। बी फॉर बवानिया गैंग, बी फॉर बमबिंह गैंग, बी फ़ॉर बाली गैंग, बी फ़ॉर भोला गैंग ऐसे नाम उस पर्ची पर लिखे थे।
बता दे कि मुखर्जी नगर थाना पुलिस को दी गई और इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।दिनदहाड़े गोलीबारी के मामले में जांच शुरू कर दी गई और पर्ची देखकर साफ हो गया की बदमाश बम्बिहा गैंग से ताल्लुक रखते हैं। बदमाश मौका-ए-वारदात पर पहुंचे थे और वारदात को अंजाम देने के बाद आजादपुर की तरफ फरार हो गए। फिर रिंग रोड से गीता कॉलोनी होते हुए पांडव नगर की तरफ भागे है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई और दावा किया जा रहा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.