वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग खुला, इक्विटी शेयर तय

26 Views

संदिप कुमार गर्ग


नई दिल्ली। वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड, कंस्यूमर और मर्चेंट्स टू-साइडेड पेमेंट्स नेटवर्क वाला बिज़नेस प्लेटफार्म है, इसने अपने पहले इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए प्राइस बैंड ₹265/- से ₹279/- पर इक्विटी शेयर तय किया है जिसकी फेस वैल्यू ₹2/- है।

कंपनी की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (“IPO” or “Offer”) सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार को खुला है और शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 को बंद होगा। इन्वेस्टर्स कम से कम 53 इक्विटी शेयर्स के लिए और उसके बाद 53 इक्विटी शेयर्स के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। IPO पूरी तरह से 572 करोड़ रुपए का फ्रेश इशू है और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल कंपोनेंट्स नहीं है।

इसके फ्रेश इश्यूएंस का ₹150 करोड़ रुपए तक का उपयोग इसके फाइनेंसियल सर्विसेज बिज़नेस में आर्गेनिक ग्रोथ की फंडिंग के लिए किया जायेगा, 135 करोड़ रुपए अपने पेमेंट सर्विसेज बिज़नेस में आर्गेनिक ग्रोथ पर, 107 करोड़ रुपए डाटा, ML, AI और प्रोडक्ट एंड टेक्नोलॉजी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट्स में इन्वेस्ट किया जाएगा, 70.28 करोड़ रुपए इसके कैपिटल एक्सपेंडिचर पे पेमेंट डिवाइस बिज़नेस में और जनरल कॉर्पोरेट पर्पस के लिए उपयोग होगा।

वन मोबीक्विक सिस्टम्स, बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू द्वारा फाउंड किया गया, जिसका प्राइमरली बिज़नेस पेमेंट सर्विसेज एंड फाइनेंसियल सर्विसेज है। 30 जून, 2024 तक, प्लेटफ़ॉर्म ने 161.03 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर और 4.26 मिलियन मर्चेंट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन लेनदेन के लिए तैयार किया। लगातार नई ऑफरिंग्स को अपने डिजिटल क्रेडिट, इंवेस्टमेंट्स, और इश्यूएंस वर्टिकल्स में जोड़ कर, MobiKwik ने कंस्यूमर के लिए प्लेटफार्म की वैल्यू बढ़ाई, जिसका लक्ष्य एक कम्प्रेहैन्सिव और प्रॉफिटेबल इकोसिस्टम बनाना है। इस स्ट्रेटेजी ने 31 मार्च, 2024 फाइनेंसियल ईयर एंडिंग में ₹14.08 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दिया|

इनोवेटिव और कॉस्ट-एफ्फिसेंट सोल्युशन्स से ग्रोथ का वचन देते हुए, MobiKwik ने प्रोडक्ट्स का एक डाइवर्स पोर्टफोलियो बनाया, साथ-साथ डिजिटल फाइनेंसियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म्स का एक सबसे लोवेस्ट एम्प्लोयी कॉस्ट-टू -रेवेन्यू रेश्यो बनाया फिस्कल ईयर 2023 में (सोर्स : RedSeer Report). कंपनी का पेमेंट्स GMV 45.88% की एनुअल रेट से ग्रो कर रहा है, और इसका MobiKwik ZIP GMV (डिस्बर्समेंट्स ) ने फिस्कल ईयर 2022 से 2024 में एक अच्छी एनुअल ग्रोथ रेट 112.16% हासिल की।

जून 2024 तक, MobiKwik ने इंडिया के 99% पिन कोड्स में पैर जमाया, इसके 161.03 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर हैं, जिनमे 70.88 मिलियन KYC-कम्प्लीटेड यूजर हैं, और रोबस्ट प्लेटफार्म पे 28,578.25 करोड़ रुपए का GMV खर्च करने की रिपोर्ट दी है। कंपनी ने ईयर-टू -डेट में 2,346.71 करोड़ रुपए कीमत के क्रेडिट डिस्बर्सेल्स सुबिधा दी है, जिसमे 34.28 मिलियन प्री-एप्रूव्ड डिजिटल यूजर हैं और 7.27 मिलियन एक्टिव डिजिटल क्रेडिट यूजर हैं, इसके अतिरिक्त, MobiKwik ने सिक्योर्ड इंवेस्टमेंट्स टोटलिंग 6692.85 करोड़ रुपए ऑथेंटिकेशन यूजर एजेंसी (AUA) और Rs33.53 कॉम्पिटिटिव कस्टमर एक्वीजीशन कॉस्ट (CAC) हासिल की है। SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, और DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, और लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Contact to us