संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। सेक्टर 55 आरडब्ल्यूए परिसर में नोएडा अथॉरिटी के समस्त विभागों के समस्त अधिकारियों द्वारा सफाई गिरी का कार्यक्रम तथा जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सेक्टर 55 के निवासियों ने सेक्टर की टुटी हुई ग्रीनबेल्ट इसमें रेलिंग तथा कटीले तारों की फेसिंग, ब्लॉक ग्रीन बेल्ट में अवैध झुग्गियों की बसावट एवं अतिक्रमण तथा ग्रीन बेल्ट में सेक्टर की तरफ से सेक्टर की सुरक्षा में बाउंड्री वॉल, सेक्टर में नालियों का स्लैब व टूटी हुई टाइल की मरम्मत, सेक्टर की बाउंड्री वॉल के पीछे वेंडिंग जोन के कारण सेक्टर में दीवार फांदकर असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार होने वाली अशुरक्षित गतिविधि, हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा पेड़ों की ट्रीमिंग ना होने की समस्या, सेक्टर की समस्त मार्केट में प्रकाश की व्यवस्था ना होना तथा उनका सौंदर्य करण ना होना, सेक्टर के समस्त पार्कों की बदहाल स्थिति, ग्रीन बेल्ट में बड़ी-बड़ी झाड़ियां एवं उनकी स्वच्छता, खाली पड़े भूखंडों में गंदगी एवम् बड़े-बड़े झाड़ियो की समस्या, पूरे सेक्टर में एक भी शौचालय का ना होना इत्यादि समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा गया।
आरडब्ल्यूए सेक्टर 55 अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल ने भी अधिकारियों के समक्ष सेक्टर की समस्त समस्याओं को मौखिक एवं पत्र के माध्यम से संबोधित एवं प्रेषित किया। इस मौके पर नोएडा अथॉरिटी के समस्त विभाग के अधिकारी गण गौरव बंसल, ज्ञानेंद्र, डोरी लाल वर्मा, अमरजीत तथा फोनरवा महासचिव के. के. जैन , प्रदीप बोहरा, भूषण शर्मा एवम् आरडब्ल्यूए सेक्टर 55 की समस्त कार्यकारिणी टीम व सेक्टर 55 के निवासी गण उपस्थित रहे।