2 दिवसीय साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक अभियान का समापन

20 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को साइबर अपराध, भारतीय न्याय संहिता, कौशल विकास, फोरेंसिक परीक्षण, महिला संबंधी अपराध के विषय में आयोजित 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का संबोधन करते हुए समापन किया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में गुरुवार और शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के ऑडिटोरियम में प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जो कि शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा उक्त कार्याशाला के समापन अवसर पर सभी उपनिरीक्षको को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की गई।

साइबर अपराधों से निपटने व अधिक सक्षम, दक्ष बनाने, लोगो को साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक करने, साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति को त्वरित सहायता प्रदान करने व साइबर अपराधों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयी। नये कानून भारतीय न्याय संहिता के महत्व, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों, फोरेंसिक जांच व क्राइम सीन (घटनास्थल) का फोरेंसिक निरीक्षण करते हुए बरती जाने वाली सावधानियां, फोटोग्राफी व साक्ष्य संकलन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बिंदुओं तथा तकनीकी साक्ष्यों के महत्व के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

पुलिस कौशल विकास के बारे में प्रकाश डालते हुए उपनिरीक्षकों के साथ अपने अनुभवो को साझा किया गया और उपनिरीक्षकों को स्वयं को विशिष्ट गतिविधियां में सक्षम करने व आधुनिक तकनीक के साथ स्वयं को सामयिक बनाने जिससे बदलते परिदृश्य के साथ तालमेल रखते हुए सभी अपनी प्रशिक्षण गतिविधियों को विकसित करने पर आवश्यक निर्देश दिये गये।

महिला संबंधी अपराधो को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना, निष्पक्ष जांच व माननीय न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करते हुए किन-किन बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए तथा किस प्रकार पीड़िता को जल्द से जल्द सहायता देनी चाहिए जिससे पीड़िता को उचित न्याय मिल सके। समय-समय पर महिलाओं व छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल व कार्यस्थल पर पॉश एक्ट, गुड टच-बैड टच व लैंगिग अपराधों के बारे में जानकारी दी जाए जिससे महिलाएं व छात्राएं बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी बात सक्षम पुलिस अधिकारी के समक्ष रख सके जिससे उनके साथ कोई भी अपराध घटित होने से बचाया जा सके।

सभी उपनिरीक्षकों को व्‍यवहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ अपराध निरोध, राजनितिज्ञों, मीडिया, सामाजिक, विधिक जानकारी, पुलिस का जनता के सा‍थ व्‍यवहार एवं विविध अपराधों के रोकथाम के सम्‍बंध में प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री शिवहरि मीना व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Contact to us