भारत के लिए चिप हमारी करोड़ों आकांक्षाओं को पूरा करने का माध्यम : पीएम मोदी

187 Views

संदिप कुमार गर्ग


ग्रेटर नोएडा। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली एनसीआर से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर थीम के साथ तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया- 2024 का शुभारंभ किया है और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का युग सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग है। हम सेमीकंडक्टर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस कर रहे हैं। भारत के लिए चिप हमारी करोड़ों आकांक्षाओं को पूरा करने का माध्यम है। आज भारत चिप का एक बड़ा उपभोक्ता है। इसी चिप पर हमने दुनिया का सबसे बेहतरीन डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है।

भारत में लास्ट माइल डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए ये छोटी सी चिप बहुत उपयोगी बन गई है। भारत की नीतियों के कारण ही बहुत कम समय में 1.5 ट्रिलियन रुपए से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट इस क्षेत्र में भारत में हो चुके हैं। भारत इस क्षेत्र में 360 डिग्री एप्रोच के साथ काम कर रहा है। हमारी सरकार भारत में पूरे सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन इको सिस्टम को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इस साल लाल किले से कहा था कि हमारा सपना है कि दुनिया की हर डिवाइस में इंडियन मेड चिप हो। सेमीकंडक्टर पावर हाउस बनने के लिए जो भी जरूरी होगा भारत वो सब करने वाला है। भारत का सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम सिर्फ भारत के नहीं बल्कि ग्लोबल चैलेंजेस को भी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करेगा। भारत दुनिया का आठवां देश, जहां ग्लोबस सेमीकंडक्टर से जुड़ा यह आयोजन हो रहा है। यह सही समय है भारत में आने के लिए। आप सही समय पर सही जगह पर हैं।

मिशन के रूप में उभरेगा
वहीं एनईए के महासचिव वीके सेठ ने कहा कि सेमीकंडक्टर एक महत्वपूर्ण यंत्र है और जब यह अपने देश में बनना शुरू होगा, उससे आने वाले समय में सभी क्षेत्रों में काफी तरक्की और सहूलियत मिलेगी। नोएडा के उद्योगपतियों ने यह भी कहा कि यह एक मिशन के रूप में सामने उभर कर आएगा। बताया गया कि इसका आयोजन सेमी और मेसे मुएनचेन इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सेमीकंडक्टर के क्षेत्र से जुड़े देश विदेश की दिग्गज हस्तियां हिस्सा लेंगी। इसके अलावा पीएम मोदी और सीएम योगी के शहर में आने से वीवीआईपी मूवमेंट भी रहेगी।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा सुरक्षा के कड़े​ किए गए इंतजाम
वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहर की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इसके अंतर्गत जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी। साथ ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी भी अलर्ट हैं।

यूपी पहले से ही वैश्विक सेमीकंडक्टर डिजाइन के रूप में स्थापित हो रहा है : सीएम योगी
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेमीकॉन इंडिया-2024 आयोजन भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। यूपी पहले से ही वैश्विक सेमीकंडक्टर डिजाइन के रूप में स्थापित हो रहा है। छह प्रमुख कंपनियां प्रदेश में स्थापित हैं। सीएम योगी ने कहा कि देश की मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का 55 फीसदी और मोबाइल कॉम्पोनेंट्स का 50 फीसदी उत्पादन उत्तर प्रदेश में हो रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा, माननीय जनप्रतिनिधि गण, शासन, प्रशासन एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों समेत सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में कार्य कर रहे देश-दुनिया के ग्लोबल लीडर शामिल रहे।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us