एसीपी ने थाना सेक्टर 39 और सेक्टर 126 में की बैठक

59 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना सेक्टर 39 और सेक्टर 126 नोएडा में कांवड़ यात्रा को लेकर एसीपी-1 प्रवीण कुमार सिंह ने बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद रहने की आवश्यकता है। कांवड़ यात्रा को लेकर पीसीआर और पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा जाएगा।

बादलपुर स्थित एसआरएस इंटर कॉलेज खेड़ा धर्मपुरा में पुलिस प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को लेकर संभ्रात नागरिकों के साथ एक गोष्ठी की। यह गोष्ठी एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया और एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा राजीव गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक सफल बनाने की गोष्ठी के दौरान अपील भी की गई। वहीं, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने आस-पास का माहौल खराब करने की कोशिश न करें। अगर ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Contact to us