सेक्टर-100 में हुई घटना, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

42 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। केटीएम बाइक सवार बदमाशों का लगातार नोएडा में आतंक जारी रहा है जिसमें शहर का कोई भी थाना क्षेत्र हो अपना शिकार बना कर फरार हो जा रहे है। इन लुटेरों ने मंगलवार शाम थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 में एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। केटीएम बाइक सवार बदमाश स्कूटी सवार दूरदर्शन कर्मी से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना के बाद आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी पर कई गंभीर आरोप लगाएं है।

सेक्टर-100 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव का कहना है कि मंगलवार शाम सेक्टर के मंगल बाजार चौराहे के पास केटीएम बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर-99 निवासी स्कूटी सवार आलोक चौबे के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। यह पूरी घटना चौराहे के पास एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीडि़त आलोक चौबे बिहार दूरदर्शन में कार्यरत हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Contact to us