संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। सेक्टर 62 स्थित आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते ने 100 दिन के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मोरना गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों को टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने, इसके रोकथाम एवं इलाज को लेकर जानकारी मुहैया करायी गयी। वहीं रेडियो सलाम नमस्ते के माध्यम से आज लोगों को सेहतिया सिंह के कैरेक्टर से रूबरू कराया गया।
सेहतिया सिंह के कैरेक्टर से रूबरू कराते हुए आईएमएस के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता ने कहा कि यह एक अनोखा कैरेक्टर है, जो स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां मनोरंजक तरीके से लोगों तक पहुंचाएगी। वहीं संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि रेडियो सलाम नमस्ते की यह पहल समाज के हर वर्ग तक पहुंच बनाने और टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभा रही है।
सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि सेहत सही लाभ कई अभियान के अन्तर्गत सेहतिया सिंह गौतमबुद्ध नगर के गांवों में जाकर लोगों को टीबी, फाइलेरिया एवं सेहत से जुड़ी अन्य जानकारियां देगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मुक्त नोएडा बनाना है। वहीं आज के कार्यक्रम के दौरान मोरना गांव में टीबी के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी साझा की गई। स्मार्ट संस्था के सहयोग से संचालित इस कार्यक्रम को 6 दिसंबर से 15 मार्च तक टीबी की जागरूकता, टीबी चैंपियन की कहानियां एवं सरकार के द्वारा दी गई सुविधाओं की चर्चा की जा रही है। आज कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई और इस बीमारी के खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए आह्वान किया।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.