संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। नोएडा में ऋषिपाल मैमोरियल ट्रस्ट पिछले 29 वर्षों से सामाजिक और खेल जगत में एक अनूठी पहचान बनाए हुए है। इस ट्रस्ट की स्थापना स्वर्गीय भाई ऋषिपाल आर्य की स्मृति में की गई, जिनका निधन 16 अक्टूबर 1994 को एक सड़क दुर्घटना में हुआ था। उस समय वे मोरना गांव, सेक्टर-35 से एक किसान पंचायत को संबोधित कर लौट रहे थे। उनकी याद में स्थापित इस ट्रस्ट ने खेल, समाज सेवा और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सामाजिक कार्यों की पहल
ट्रस्ट के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण और भंडारे जैसी गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जाता है। भाई ऋषिपाल के नाम पर जिस चौराहे पर उनका दुखद हादसा हुआ, उसे ऋषिपाल चौक के नाम से जाना जाता है। यह चौराहा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास अंडरपास के समीप स्थित है। हर वर्ष 16 अक्टूबर को उनके मित्र और प्रशंसक प्रातः 7 बजे इस स्थान पर एकत्र होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इसके अतिरिक्त, सेक्टर-15 में एक गली और क्रीड़ा स्थल का नाम भी उनके नाम पर रखा गया है।
16 अक्टूबर 2024 ऋषिपाल विशाल दंगल
भाई ऋषिपाल की पुण्यतिथि के अवसर पर, आगामी 16 अक्टूबर 2024 को एक विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इस दंगल में लगभग 100 कुश्तियों का आयोजन होगा, जिसमें पुरुष और महिला पहलवान दोनों भाग लेंगे। इस विशेष दंगल की मुख्य आकर्षण ऋषिपाल गोल्ड कप टाइटल कुश्ती होगी, जिसमें प्रथम विजेता को 1,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार, उपविजेता को 51,000 रुपये, तृतीय स्थान को 21,000 रुपये और चतुर्थ स्थान को 11,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा बाल पहलवानों और महिला पहलवानों की भी कुश्तियां होंगी, जिसमें दूर-दराज से आए पहलवान हिस्सा लेंगे।
कुल मिलाकर, इस आयोजन में 4,50,000 रुपये के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। ट्रस्ट को आपके निरंतर सहयोग की आशा है, जो इस पहल को और अधिक सफल बनाने में मदद करेगा।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.