संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। सेक्टर 27 नोएडा में स्थित कैलाश अस्पताल में एडवांस सुपर स्पेशलिटी पीडियाट्रिक केयर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम का उद्घाटन कैलाश अस्पताल की अध्यक्ष डॉ. उमा शर्मा, प्रबंधक निदेशक डॉ. कार्तिक और निदेशक डॉ. पल्लवी शर्मा ने की है, इस मौके पर समूह चिकित्सा निदेशक डॉ. रितु वोहरा, एचओडी पीडियाट्रिक डॉ. एचपी सिंह, सचिव आईएपी यूपी डॉ. विनीत त्यागी और सचिव डॉ. हिमांशु त्यागी भी मौजूद रहे।
कैलाश अस्पताल समूह की निदेशक डॉ. पल्लवी शर्मा ने बताया कि सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल ने नवीनतम उपकरणों और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ 22 बिस्तरों वाले उन्नत अति विशिष्ट बाल चिकित्सीय आईसीयू की स्थापना की है। इस केंद्र में बाल रोग विशेषज्ञ न्यूरोलॉजिस्ट, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट (डायलिसिस की सुविधा समेत), हृदय बाल रोग विशेषज्ञ, एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, मनोचिकित्सक और साइकोलॉजिस्ट के अलावा बाल शल्य चिकित्सक समेत सभी सुपर स्पशेलिटी की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
कैलाश अस्पताल में गंभीर और आपातकालीन रोगों के उपचार के लिए अत्याधुनिक उपकरण भी मौजूद हैं। जिससे किसी भी बच्चे को अन्य केंद्र पर रेफर करने की आवश्यकता नहीं होगी। बल्कि उसका इलाज पूरी तरह से अस्पताल परिसर पर ही हो सकेगा।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.