संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। श्रावण माह में कांवड़ मेलें (Kanwar fairs) को जनपद गौतमबुद्व नगर में सकुशल संपन्न कराने व कांवड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने शुक्रवार को शिव रात्रि पर्व पर ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत भाईपुर मंदिर तथा नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र स्थित सनातन धर्म मंदिर, थाना फेस-वन क्षेत्रान्तर्गत चिल्ला बार्डर का निरीक्षण किया तथा शिव भक्तों से बातचीत करते हुये कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
बता दे कि इसके अलावा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह के निर्देशन में व एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में एसीपी-वन नोएडा प्रवीण कुमार द्वारा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सदरपुर, सलारपुर आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उनके द्वारा कांवड़ शिविर कैंप का निरीक्षण करते हुए संबंधित को शिव भक्तों की सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र द्वारा चिल्ला बॉर्डर, पार्किंग, शनि मंदिर में कांवड़ियों से भेंट करते हुए कांवड़ शिविरों एवं कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने शिविर के अन्दर साफ-सफाई, पानी-बिजली की उचित व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कांवड़ शिविरों में विश्राम कर रहे एवं कांवड़ मार्ग पर यात्रा कर रहे शिव भक्तों से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम पूछा गया तथा शिव भक्तों को कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न करने के लिए उत्साहवर्धन किया गया।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.