संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में वाई एस एस फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत आयुष्मान हेल्थ कनेक्ट 70+ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम पारस तिरिया, सेक्टर 137, गौतम बुद्ध नगर में आयोजित हुआ। इस पहल का उद्देश्य योजना का लाभ वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंचाना था।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। आयोजन को सफल बनाने में सोसायटी अध्यक्ष विक्रांत महाजन और वाई एस एस फाउंडेशन के योगदान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को योजना के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहायता प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में वाई एस एस फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम संयोजक मनीष गुप्ता, आयुष्मान विशेषज्ञ अनिल कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष अमित कपिला और वैभव तिवारी, अक्षत खंडेलवाल, पंकज मिश्रा, आदर्श यादव, तोषनी, वाणी मेंहदीरत्ता, अनन्या, कनिका मनकोटिया और सोसायटी के महासचिव धीरज सिंह सहित कई अन्य युवा और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वाईएसएस फाउंडेशन के संयोजक अक्षत खंडेलवाल ने बताया कि यह प्रयास सामाजिक स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करने और समाज के वंचित वर्गों तक सरकारी योजनाओं के लाभ सुलभ कराने की दिशा में एक सार्थक कदम है। वाईएसएस फाउंडेशन स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा, और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत एक अग्रणी संगठन है। फाउंडेशन का लक्ष्य है कि सरकारी योजनाओं और सामाजिक पहलों का लाभ समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से जरूरतमंदों तक पहुंचे।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.