जाइंट पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ किया तीनों जोन के बॉर्डर का निरीक्षण

59 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। कांवड़िये भारी तादाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा से होकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं जिसके कारण नोएडा पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। शनिवार को भी पुलिस के जाइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीना ने अधिकारियों के साथ अंतरजनपदीय सीमा के पास पैदल गश्त कर कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जाएजा लिया।

जाइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीना ने कांवड़ यात्रा के चलते अंतरजनपदीय सीमा के पास पैदल गश्त कर कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का निरीक्षण किया। ज्वाइंट सीपी (कानून व्यवस्था) शिवहरि मीना ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का जाएजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दादरी, बादलपुर, फेज-3 और सेक्टर-63 के साथ कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के तीनों जोन के अंतरजनपदीय बॉर्डर दादरी, लाल कुआं, एसजेएम कट, बिसरख, सेक्टर-63, सेक्टर-71, मॉडल टाउन समेत अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया।

इस दौरान कांवड़ रूट पर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए सभी को निर्देश दिए कि गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा सुरक्षित और सुचारू रूप से गुजरे और किसी भी शिवभक्त को किसी तरह की परेशानी न हो। अधिकारी ने कहा कि आयोजक उचित स्थान पर शिविर लगाएं। साथ ही सभी सीमावर्ती राज्यों और जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी सामंजस्य बनाया गया है।

Contact to us