घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

33 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। गुरुवार को थाना ईकोटेक-3 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना पर लखनावली रोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के आते दिखाई दिये जो पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को तेज गति से चलाते हुए लखनावली की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उक्त लड़को द्वारा मोटरसाइकिल को रास्ते मे गिरा दिया गया तथा खुद को घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशो की पहचान 1.सोनू पुत्र प्रेम सिह उर्फ भिखारी सिह निवासी बाज पट्टी, थाना बाज पट्टी जिला सीतामणि बिहार वर्तमान पता सदरपुर, थाना सेक्टर-39 गौतमबुद्वनगर 2.नरेश जयसवाल पुत्र विधापति निवासी शहरबन्नी थाना अलोली जिला खगडिया वर्तमान पता सलारपुर सेक्टर-39 के रूप में हुयी है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के कुल 40,000 रुपये, एक चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर (घटना में प्रयुक्त) व 02 अवैध तमंचे .315 बोर मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुए है। घायल अभियुक्तों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।

Contact to us