संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। अनीशी कॉन्वेंट स्कूल में सेक्टर-33. नोएडा में दिनांक 7-12-20 की उत्साह और उमंग से खेल दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रबंधक-प्राइमरी इचार्ज सिस्टर बेटी, प्रधानाधायी सिस्टर बीबा, उप. प्रधानाचार्या तथा पी. प्राइमरी इंचार्ज मिस्टर अरिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या राणा भूतपूर्व महाप्रबंधक खेल समिति, मिस्टर एंजल बेस (प्रेसिडेट नोएडा शैक्षिक शिक्षा संस्थान) तथा मेजर अनिरुद्ध श्रीवला (उपमहाप्रबंधक अदाणी ग्रुप) सभी का सम्मान तिलक लगाकर, बैंड की मधुर ध्वनि के साथ किया गया। करतल ध्वनि से दर्शकों ने अतिथि का स्वागत किया। विद्यालय के लिए यह गर्व की बात है मेजर अनिरुद्ध इसी विद्यालय के मेधावी, अनुशासित, आज्ञाकारी और होनहार छात्र थे।
आज में देश के सम्मानित पद पर आसीन हो हमारे विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। इस प्रार्थना से ईश्वर के आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यार्थी खेल कप्तान लक्ष्य, डिमायरा, रोयल, सिद्धि यादव के साथ अतिथि ने मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ होने की उदघोषणा की। खेल भावना की शपथ लेकर क्रीड़ा प्रतियोगिताएँ प्रारम्भ की गई। खेल से स्वस्थ रह कर जीवन में ऊजर्जा तथा ओज का संचार होता है। विभिन्न दौड प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विद्यार्थियो को पुस्वकृत किया गया। बच्चों की प्रतियोगिताओं में भाग लेते देख दर्शकों का मन आनंट विभोर हो गया।
रिले. रेस के माध्यम से एक दूसरे के साथ आगे बढ़ने तथा एकता का संदेश दिया। रगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लेते विद्यार्थियों ने फिटनेस के गुर सिखाए। यह संदेश भी दिया गया कि यांग जीवन को साभान्वित कर उन्नति तथा विकास का मार्ग खोल देता है। खेल है तो जीवन स्वस्थ है इस मूलमंत्र से अतिथि महोदया ने जीवन को चुस्त-दुरुस्त रखने की सलाह दी और विद्यार्थियों को न केवल देश में अपितु विदेशी में भी धूम मचाने के लिए प्रोत्साहित किया।
समारोह के अंत में प्रधानाचार्या ने खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि खेलने से जिस सद्भावना का विकास होता है. उसे जीवन में भी अपनाना चाहिए। इससे जीवन यात्रा सरल और आनन्द से परिपूर्ण होगी। अभिभावकगण प्रेरणास्पट भाषण सुनकर भावविभोर हो गए। विद्यालय अपने उद्देश्य प्रेम और सेवा की भावना की घरितार्थ करता है।