संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। सेक्टर.33ए स्थित नोएडा शिल्प हाट में केंद्र सरकार के सरस आजीविका मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केंद्र शासित राज्यों समेत देश के 31राज्यों की हस्तकला का प्रदर्शन किया जा रहा है। देशभर के हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम के उत्पाद मेले की खास पहचान बने हैं। शुक्रवार को मेले के 15वें दिन भी मेले में भारी संख्या में लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में 7 से 10 मार्च 2025 तक उत्पादों की खरीदारी पर 10 से 20 प्रतिशत तक भारी छूट दी गई हैए जिसके मद्देनजर शुक्रवार को यहा खासी चहल.पहल रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की। ज्ञात हो कि प्रति वर्ष फरवरी.मार्च में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा आयोजित एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान ;एनआईआरडीपीआरद्ध के समर्थन से उक्त मेले का सफल आयोजन किया जाता है।
नोएडा में पांचवीं बार परंपराए कला एवं संस्कृति का मनोरम माहौल एवं लखपति एसएचजी दीदी की निर्यात क्षमता का विकास थीम के साथ सरस आजीविका मेला 21 फरवरी ए शुक्रवार से शुरू हुआ। 2025 से 10 मार्च 2025 तक प्रसिद्ध सरस आजीविका मेला 2025 का आयोजन सेक्टर.33ए स्थित नोएडा शिल्प हाट में किया जा रहा है। 10 मार्च 2025 तक चलने वाले इस उत्सव में नोएडा के नोएडा हाट में मौजूद 400 से अधिक महिला शिल्प कलाकार जो परंपराए हस्तकला एवं ग्रामीण संस्कृति तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैए इसके साथ ही 85 से ्ययादा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पंचायती राज संस्थान एनआईआरडीपीआर के सहायक निदेशक चिरंजीलाल कटारिया ने बताया कि सरस आजीविका मेला सशक्त महिला.समर्थ भारत की पहचान बन रहा है। शुक्रवार को मेले के 15वें दिन यहां नोएडा के अखंड नूपुर केंद्र के कलाकारों ने कथक कृष्ण वंदना की धार्मिक प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय कर दिया। वही नोएडा के ही लोकल कलाकारों ने नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति दी।
मेले के सफल आयोजन में जहां सभी रा्ययों की दीदियां अपनी हस्तकला का बेहतर प्रदर्शन कर रही हैंए वहीं इस सफल आयोजन में ऐसी भी सख्सियत हैंए जो पर्दे के पीछे से पुरजोर सराहनीय प्रयासों में जुटी हैं।
चिरंजी लाल कटारिया: 28 वर्षों का इवेंट इंडस्ट्री और मीडिया का अनुभव। सरस की हर गतिविधि पर कड़ी नजर । सटीक प्रबंधन । साफ छवि । सरस के शुरूआती आयोजन 1999 से जुड़े । 100 सरस का सफल आयोजन । बेदाग और कुशल इवेंट मैनेजमेंट के जानकार । नोएडा हाट में आयोजित सरस की सख़्त चौकसी। दीदियों के प्रति गहरी निष्ठाए समर्पण और सम्मान ।
स्वाति शर्मा: भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी व प्रशासनिक मुद्दों पर गहरी पकड़ । लखपति दीदियों को लेकर अति संवेदनशील व सरस को नई तकनीकों से जोडने में महत्वपूर्ण योगदान । कुशल टीम लीडर । पल पल की जानकारी रखते हुए सरस में बिक्री का रिकॉर्ड बनाया । सूरजकुण्ड सरस व गुरुग्राम सरस सहित प्रगति मैदान के सरस में इनके कार्यकाल में सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड । संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा के नेतृत्व में 2024 के भारतीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले में सरस को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ । नोएडा प्रशासन से मजबूत समन्वय । सरस को ऊँचाईयो पर ले जाने की दृढ़ इश्छाशक्ति ।
नरेन्द्र: समय पर सभी शासकीय मंजूरी दिलवाना । ग्राउंड मैनेजमेंट टीम के साथ समन्वय । सरस आयोजन की दिक्क़तो का व्यवहारिक समाधान निकालना ।
सरकारी कामकाज को समय पर निबटाना
आलोक जवाहर रू सामाजिक मुद्दों के प्रति अति संवेदनशील व सरकारी क़ानून क़ायदों के गहरे जानकर । ग्राउंड मैनेजमेंट टीम के साथ मजबूत समन्वय । सरस के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान । क्षमता वर्धन की कार्यशालाओं में मुखर योगदान । स्पष्ट दर्शन और सामाजिक सरोकारों को लेकर संवेदनशील ।
सुधीर कुमार सिंह: शोध रिसर्च व इवेंट के जानकार। ख़ामोशी से सरस आयोजन की जुड़ी समस्याओं का मौक़े पर समाधान । सामाजिक विकास क्षेत्र के गहरे जानकार । दीदियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के शिल्पकार । सरस के प्रति गहरा जुड़ाव । नोएडा सरस के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका ।
सुरेश प्रसाद: सरस के आयोजन से जुड़ी हर समस्या का व्यवहारिक समाधान निकालना । कंट्रोल रूम का प्रबंधन और दीदियों के लिए सहायता कक्ष का संचालन । सुबह से लेकर देर रात तक सरस की पल पल की खबर । सरस टीम के ज़मीनी सदस्य । जिनके सुझाव सरस संचालन में महत्वपूर्ण होते है ।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.