बुजुर्ग की हत्या में एक और आरोपी को गिरफ्तार

48 Views

संदिप कुमार गर्ग


ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गुर्जर गांव ग्रेटर नोएडा में हुई बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है और इससे पहले पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। घटना का मास्टर माइंड समेत दो आरोपी अभी फरार है।

बता दें कि खेत के पास घेर में सो रहे सलेमपुर गुर्जर गांव निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग श्याम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कासना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या के मामले में फरार चल रहे बिरौंडी गांव निवासी प्रशांत उर्फ अक्की पुत्र गजेन्द्र को सिरसा से डाढा की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा बरामद किया है।

कासना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना का मास्टर माइंड अमित भाटी के पिता रामपाल का मृतक से ग्राम समाज की जमीन का विवाद चल रहा था। अमित ने ही बुजुर्ग की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत अमित ने अपने दोस्त बॉबी को शामिल किया। बॉबी ने हत्या में राजकुमार को शामिल किया। अक्की और बॉबी की दोस्ती है। बॉबी के कहने पर 20 हजार रुपये के लिए हत्या की घटना में शामिल हो गया। इससे पहले पुलिस दादरी निवासी रविंद्र, सलेमपुर निवासी बॉबी और पंचायतन गांव निवासी राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Contact to us