नोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन

38 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी) परिवार द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री विरेंद्र मेहता जी के नेतृत्व एवं प्रदेश महासचिव श्री नरेंद्र चोपड़ा जी तथा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनीत मेहता जी के मार्गदर्शन में सेक्टर 55, गेट नंबर 5, मेन रोड, नोएडा में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के संरक्षक श्री जसविंदर खोखर जी, राजन ठुकराल, एस.पी. सचदेवा जी एवं एस.पी. आनंद जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री गौरव चाचरा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नवीन सोनी, अतुल सहगल, के.के. अरोड़ा एवं मनोज बावेजा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि लगभग 1500 से 1800 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति ने भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

इस आयोजन की सफलता में समिति के समर्पित सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें प्रमुख रूप से सुभाष जैन, सुभाष मेहता, अजय मेहता, पवन विज, राकेश खन्ना, सुमित मनचंदा, अश्विनी सदाना, बलदेव अरोड़ा, विक्की कपूर, पुनीत कपूर, अनिल खन्ना, संजीव चिब्बर, अतुल नरूला एवं रिंकी मेहता का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। सेवा कार्य में मंजू मेहता, नेहा चोपड़ा, योगिता सोनी, उर्वशी चाचरा, रितु मेहता, पूनम मेहता, खोखर, कुसुम सदाना, ज्योति अरोड़ा, नंदनी बावेजा, रेनू चिब्बर एवं संपूर्ण मातृशक्ति ने सक्रिय योगदान दिया, जिसके बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं हो पाता। नोएडा पंजाबी एकता समिति समाज सेवा, एकता और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी इसी भावना से सेवा कार्य जारी रखेगी।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us