“भारत की सांस्कृतिक, आर्थिक एवं प्रौद्योगिकी स्थिति को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी हम सब की”

115 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। रविवार को भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर , नोएडा में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद एन. सी. आर सम्मेलन ( स्पंदन ) का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय में भाऊराव देवरस जी की प्रतिमा पर अतिथि महोदय श्रीमान विवेक माथुर जी ( DIG ) एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुष्पार्चन करके किया गया । सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया । श्री संजय गोस्वामी जी (क्षेत्रीय संयोजक विद्या भारती) ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुये पूर्व छात्रों के द्वारा समाज में किये जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत ब्रज, उत्तराखण्ड, मेरठ तीनों प्रांत के संयोजकों ने अपने विद्यालय के पूर्व छात्र/छात्राओं की विशेष उपलब्धियों को बताया, साथ ही श्रीमान तपेश जी ग्रुप कप्तान ने विभा शक्ति फाउंडेशन के विषय में बताया । अतिथि महोदय श्रीमान डॉक्टर आदित्य जी ( प्रोफेसर, दिल्ली यूनिवर्सिटी ) ने बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक, आध्यात्मिक, और मनोवैज्ञानिक विकास को भी आवश्यक बताया और कहा कि हमें युवा पीढ़ी पर गर्व होना चाहिए ।

कार्यक्रम में अतिथि महोदया श्रीमती पयोधि शशि जी ( सीनियर ऐंकर, न्यूज नेशन ) ने कहा कि सर्वप्रथम देश के लोगों को जागरूक करना और फिर अपना विकास करना आवश्यक है । इस पावन अवसर पर पूर्व छात्रा कृतिका , श्रीमान मयंक शर्मा जी, श्रीमान पुंडरीक जी ने एक-एक गीत प्रस्तुत किया। भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर, नोएडा के भैया बहनों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और आरुणि संस्कार केंद्र के भैया -बहनों द्वारा नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति हुई जिसने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया । कार्यक्रम में अन्य विद्यालयों से आए पूर्व छात्र/छात्राओं ने अपने अनुभव एवं घटित घटनाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम के अंत में श्री यशवर्धन वार्ष्णेय जी (कार्यक्रम संयोजक) ने पूर्व छात्रों से एक जुट होकर समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का आह्वाहन किया।

कार्यक्रम का मार्गदर्शन श्रीमान डोमेश्वर साहू जी( क्षेत्रीय संगठन मंत्री , विद्या भारती, प.उ.प्र ) ने किया । इसमे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्कृति महोत्सव, वैदिक गणित, और विज्ञान मेला आदि गतिविधियों को बहुत आवश्यक बताया। समाज में परिवर्तन के लिए 5 बिन्दुओं- सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण , स्व: का बोध, परिवार प्रबोधन, तथा नागरिक कर्तव्य पर चर्चा करी ।

कार्यक्रम में मेरठ प्रांत के संगठन मंत्री श्री प्रदीप कुमार जी, तथा प्रदेश निरीक्षक श्री विशोक जी, प्रांत मंत्री श्री राम वरुण जी, जिला प्रचारक श्री सुमित जी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सोमगिरि गोस्वामी जी, श्रीमती कीर्ति जी (क्षेत्रीय कार्यकारिणी विद्या भारती), श्री हरीश वर्मा जी (कार्यक्रम सह-संयोजक), श्री गौरव मिश्रा जी (कार्यक्रम सह-संयोजक), श्री सौरभ डागा जी, श्रीमान मदनलाल जी (अंग्रेजी संभाषण केंद्र प्रमुख ), श्रीमान चेतन सिंह, जयराज सिंह , कार्तिक, अमृतांशु , अभिषेक, लता भट्ट , लोचना एवं अन्य पूर्व छात्र/ छात्राओं के साथ ही विद्यालय के आचार्य/आचार्याओं आदि की भी उपस्थिति रहीं।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us