नोएडा में डॉग शो का आयोजन

64 Views

संदिप कुमार गर्ग


प्राधिकरण द्वारा रविवार को शिवालिक पार्क (शिल्पहाट के समीप) सैक्टर-33 में Pet-Roll Carnival 2025 नाम से डॉग शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉग शो में 450+ pets के द्वारा 12 categories में प्रतिभाग किया गया। प्रत्येक category में टॉप 10 पुरस्कृत किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध जज, विक्टोरिया जेवेनको (चेक गणराज्य), फिलिप एंड्रिक (जर्मनी), और ओल्गा खमेलवस्काया (यूक्रेन), द्वारा इनका मूल्यांकन किया गया। पालतू जानवर हेतु pet fashion show का भी आयोजन किया गया। इस अनोखे रनवे पर इनके द्वारा अपने स्टाइल का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के Musical Band & DJ Program भी आयोजित किये गए।इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली नस्लों में जर्मन शेफर्ड, गोल्डन रिट्रीवर, साइबेरियन हस्की, लैब्राडोर रिट्रीवर, डछशुंड, बीगल, बॉक्सर, सेंट बर्नार्ड, शीह त्जू, तिब्बती मास्टिफ, पोमेरेनियन, अकिता, इंग्लिश मास्टिफ, चिहुआहुआ, पग, बुलडॉग, ग्रेट डेन, यॉर्कशायर टेरियर, बिशॉन फ्रिस, ल्हासा अप्सो, फ्रेंच बुलडॉग, सलुकी, व्हिपेट और टॉय पूडल शामिल रहे।

पेट एडॉप्शन ड्राइव अग्रणी एनजीओ के सहयोग से ऑन-द-स्पॉट गोद लेने की सुविधा का लाभ भी कई आगंतुकों द्वारा उठाया गया। पशु चिकित्सक परामर्श और प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं जैसे-Deworming, Anti Rabies Vaccine etc. की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करायी गई थी। कार्यक्रम में Premium Dog Foods, Dog accessories, Dog Clothing, Treats brands etc. के Stalls ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us