वसई-विरार, पालघर में हर्षोल्लास के साथ बप्पा का आगमन

140 Views

सुषमा


नालासोपारा। गणेश बप्पा, जिनका हर गणेश भक्त को बेसब्री से इंतजार रहता है, पालघर के नालासोपारा शहर युवराज सेवा संस्थान (बाल मित्र मंडल – आत्मवल्लभ राजा) द्वारा शिवसेना नालासोपारा शहर 12 सितंबर को शिरीष दादा चव्हाण मेरे जिला प्रमुख और अजय मेहता (वार्ड क्रमांक 63 – शाखा प्रमुख) जिला प्रमुख पंकज दादा देशमुख, मेरे नगरसेवक किशोर दादा पाटिल, युवा सेना उपजिला अधिकारी रोहन दादा चव्हाण, शाखा प्रमुख सिद्धार्थ मोरे और नितेश कुवेस्कर और सभी शिव सेना कार्यकर्ताओं को ने मंडल में गणेश भगवान का मनोभाव से दर्शन लिए आए हैं।

Contact to us