संदिप कुमार गर्ग
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित उत्तरप्रदेश प्रेस क्लब में उत्तरप्रदेश हिन्दू महासभा द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले नहीं रुके तो अखिल भारत हिन्दू महासभा भारत के लाखों हिंदुओं के साथ बांग्लादेश कूच करेगी।उन्होंने कहा कि हम हिंदुओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति, सीमा तथा हिन्दुओं की रक्षा हतेु ‘राजनीति का हिन्दूकरण’ करना आवश्यक है।राजनीति का अर्थ केवल चुनाव जीतना नहीं है।वर्तमान राजनीति स्वार्थ से भरी है तथा पारिवारीक बन चुकी है । देश की सीमाओं की रक्षा करना राज्यकर्ताओं का दायित्व होता है । अभी भी गोहत्या रूकी नहीं है। मंदिर तोड़े जा रहे हैं।हिन्दुओं की अल्प होती जा रही संख्या,लव जिहाद जैसी अनेक समस्याएं हैं।नरसिंह राव सरकार द्वारा बनाए गए ‘मंदिर कानून’ को रद्द कर गिराए गए अथवा मुसलमानों द्वारा हड़प लिए गए ३ लाख मंदिरों का पुनर्निर्माण करना है।सरकार को इन सभी कानून बनाने के लिए बाध्य बनाना चाहिए।उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा अखंड हिन्दू राष्ट्र का निर्माण करेगी।अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार शर्मा जी ने केंद्र सरकार से देश में एक समान नागरिक कानून बनाने,मजबूत जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने,वक़्फ एक्ट को समाप्त करने की मांग की।
उन्होंने आगे कहा कि अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता स्वतंत्रतासंग्राम में सहभागी हुए,परंतु उन्होंने राजनीतिक अधिकार लेने का कभी प्रयास नहीं किया।उसका परिणाम यह हुआ कि यह देश कांग्रेस के हाथ में चला गया।उसके उपरांत कांग्रेस ने संपूर्ण भारत का इस्लामीकरण करना आरंभ किया।वीर सावरकरजी ने कारागृह से बाहर आने पर यह घोषणा करते हुए कहा कि राजनीति का हिन्दूकरण तथा हिन्दुओं का सैनिकीकरण कीजिए।उन्होंने अंग्रेजी सेना में सम्मिलित होने का आवाहन किया।उसके लिए उनकी आलोचना हुई,परंतु उन्होंने यह पूछा कि स्वतंत्रता को टिकाए रखने एवं सीमाओं की रक्षा करने हेतु क्या सैनिकों की आवश्यकता नहीं है ? संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील कुमार,राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी,प्रदेशाध्यक्ष संजीव राणा,प्रदेश महामंत्री रितुराज सिंह,आचार्य जयप्रकाश बलोदी,गुलाब शर्मा,आदि सम्मिलित हुए।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.