संदिप कुमार गर्ग
आज भारतीय किसान यूनियन मंच के ज़िला कार्यालय बुलंदशहर का भव्य उद्घाटन समारोह व किसान पंचायत गोपालपुर मैन जीटी रोड पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक संस्थापक सुरेन्द्र प्रधान,सुरज प्रधान,चरन सिंह प्रधान, चाहत प्रधान ,राजवीर प्रधान जी के कर कमलों द्वारा किया गया। किसान पंचायत की अध्यक्षता बाबा खचैडू व संचालन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनमिंदर भाटी ने किया भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान जी ने कहा कि लुहारली टोल की समस्या से 45 गाँव प्रभावित है जिन किसानों व ग्रामीणों का रोज़ का आना जाना दादरी व सिकन्दराबाद लगा रहता है जितनी बार भी टोल पार करते हैं टोल कर्मी किसानों व ग्रामीणों से टोल वसूली करते हैं जिससे पूरे क्षेत्र के किसान परेशान चल रहे ।लेकिन अब टोल कर्मियों की तानाशाही नहीं चलेगी सिकन्दराबाद मै औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण भी यहाँ के युवाओं के लिए रोज़गार नही है । राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया जी ने कहाँ की कम्पनियों से निकलने वाला धुआँ से प्रदूषण के कारण क्षेत्र मैं कैसर दमा हेपिटाइटिस जैसी भयंकर बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है ।लेकिन कोई सुनने वाला नही है।
भारतीय किसान यूनियन मंच बुलंदशहर जिला अध्यक्ष अमित प्रधान जी ने कहा अब किसी भी क़ीमत पर पीछे हटने वाले नहीं है ।अबकी बार आरपार की लड़ाई होगी ।लुहारली टोल हो या किसान मज़दूर की समस्या हो सभी का सरकार व शासन प्रशासन को समाधान करना होगा
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि आज जिला बुलंदशहर सिकंदराबाद के गांव गोपालपुर में जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए भारतीय किसान यूनियन मंच के पदाधिकारीगण और किसान लुहारली टोल से होते हुए जा रहे थे जानू ने कहा कि केवल 1 किलोमीटर की दूरी पर ही हमें जाना है और 1 किलोमीटर दूरी का आप हमसे टोल ले लीजिए लेकिन लुहारली टोल पर मौजूद टोल कर्मियों ने बुजुर्ग किसानों के साथ बदतमीजी और कहाँ की टोल पूरा लगेगा किसानों ने कहा कि 45 गांव के किसानों के लिए टोल में कोई भी छूट नहीं है और ना ही कोई सर्विस रोड बना है जिससे स्थानीय निवासियों को टोल ना देना पड़े किसानों ने टोल कर्मचारियों से कहा कि टोल के मैनेजर से हमारी बात कराई जाए लेकिन टोल कर्मचारी बदतमीजी करते रहे टोल कर्मचारियों की बतमीजी कारण किसान उग्र हो गए और कुछ समय के लिए टोल को फ्री कर दिया पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद किसान गोपालपुर अपने कार्यक्रम में चले गए
कार्यक्रम मै सभी पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर व पगड़ी बांधकर भाकियू मंच के सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इस मौक़े पर मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, नीरज प्रधान, जीत सिंह प्रधान, सहनवाज सैफी, सुमित चौधरी,कृष्ण भड़ाना, गोलू चौधरी, कुनाल भाटी बिल्लू प्रधान, गजेंद्र बसौया, अमित बसौया सोनू लोहिया, अनुज कसाना, प्रिंस भाटी, ओम भाटी , ऐके बसौया, रिकू यादव,राहुल पवार।