अभिजीत पाण्डेय
पटना। बिहार में पहली बार पटना में सफलता पूर्वक जबड़ा का ऑपरेशन किया गया है। पटना के कैंसर अस्पताल ने जबड़ा का ऑपरेशन कर इतिहास रचने का काम किया है। बिहार में पहली जबड़ा प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन किया गया है। पटना का सवेरा कैंसर हॉस्पिटल है, जिसने सफल ऑपरेशन कर इतिहास रचने का काम किया है। सवेरा कैंसर हॉस्पिटल का यह पहला ऑपरेशन सफल हुआ। देश में पहली बार 2014 में दिल्ली एम्स ने जबड़ा का सफल ऑपरेशन किया था।
हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ सह प्रबंध निदेशक डा. वीपी सिंह के अनुसार एक 19 वर्षीय बच्चे के चेहरे के बाईं ओर वर्षों से सूजन था।उसे बोलने-खाने में काफी परेशानी होती थी। परिजनों के अनुसार कई जगह उपचार के बाद स्वजन ने सवेरा कैंसर में इलाज कराने के लिए कहा। सीटी स्कैन व मांस के टुकड़े की जांच में जबड़े में दुर्लभ ट्यूमर अमेलोब्लास्टोमा की पुष्टि की गई।
डॉक्टर के अनुसार ट्यूमर ने जबड़े के हिस्से को गला दिया था। डॉक्टर की टीम ने पांच घंटे की सर्जरी में ट्यूमर को काटकर हटा दिया इसके बाद टाइटेनियम के टीएम।ज्वाइंट से दोबारा निर्माण किया गया। सर्जरी के 7वें दिन बच्चे का मुंह-जबड़ा सामान्य स्थिति में है।
डॉ. वीपी सिंह के नेतृत्व में ओंको सर्जन डॉ. आकाश सिंह, मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. प्रतीक आनंद व एनेस्थेटिस्ट डॉ. विशाल मोहन ने यह ऑपरेशन किया और जबड़ा का प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
डॉक्टर के अनुसार जबड़ा प्रत्यारोपण एक शल्य प्रक्रिया है। इससे मुंह के जबड़ा को ठीक किया जाता है। ऑपरेशन के माध्यम से जबड़े से एक सिलिकॉन का टुकड़ा जोड़ा जाता है। इस ऑपरेशन के कई कारण है। चेहरे की बनावट बदलने के लिए भी लोग जबड़े का ऑपरेशन कराते हैं। इसके अलावा किसी हादसे के कारण क्षतिग्रस्त जबड़े को बदलने के लिए यह ऑपरेशन किया जाता है।