कलैक्शन एजेंट से लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

123 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना बीटा 2 पुलिस व स्वॉट टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये थाना बीटा-2 क्षेत्र में कैश कलैक्शन एजेंट से लूट करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गयी सम्पूर्ण धनराशि बरामद किया है। लूट की घटना में प्रयुक्त कार व अवैध 01 पिस्टल 32 बोर, 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस, 01 तमंचा 315 बोर 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद। बता दे कि पी-3 गोल चक्कर सर्विस रोड थाना क्षेत्र बीटा-2 से रैडिएन्ट कम्पनी के कैश कलैक्शन एजेंट से हुयी घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना बीटा-2 एवं स्वाट टीम की अलग अलग टीमें गठित की गयी थी।

पुलिस टीमों द्वारा संदिग्धों से पूछताछ, घटनास्थल एवं घटनास्थल से आने जाने वाले रास्तों पर लगे करीब 250 से भी अधिक सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन एवं सर्विलांस की सहायता से मुकदमा उपरोक्त की घटना का मात्र 48 घंटे में सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में लूटी गयी सम्पूर्ण धनराशि 07,84,600 रूपये को बरामद करते हुए अपराध में शामिल 02 अभियुक्तों 1. रामकिशोर पुत्र काशी निवासी खरेला थाना खरेला जिला महोबा हाल पता एसएफ 217 जनता फ्लैट स्वर्ण नगरी थाना बीटा-2 ग्रे0नो0 2. सचिन पुत्र कर्मवीर निवासी भराना थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर को लूट की घटना में प्रयुक्त आई-10 कार , मुठभेड में प्रयुक्त अवैध पिस्टल एवं तमंचे सहित दौराने पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया है।

तीसरे अभियुक्त सुमित पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम बिरोंडा थाना बीटा-2 को आज दिनांक 10.10.2024 को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। घटना का विवरण दिनांक 07.10.2024 को समय करीब 13.10 बजे रैडिएन्ट कम्पनी वैनिश मॉल में कैश कलैक्शन का काम करने वाला एजेंट कैश कलैक्शन करके पी-3 सर्विस रोड से जा रहा था तभी अभियुक्त रामकिशोर, सचिन व सुमित द्वारा अपने अन्य साथी उपदेश के साथ मिलकर थाना बीटा-2 क्षेत्र से चोरी की गयी आई-10 कार से एजेंट की मोटर साइकिल में टक्कर मारी जिससे वादी मोटर साइकिल से गिर गया और अभियुक्तगण कार को लेकर आगे निकल गये, कुछ ही देर बाद अभियुक्तगण उक्त कार को लेकर पुनः वापस आये व वादी के कंधे पर लटके बैग जिसमें कैश कलैक्शन के 07,84,600 रूपये व वादी के आधार कार्ड, पैन कार्ड की छायाप्रतियाँ मौजूद थी, को लूटकर भाग गये थे, जब वादी द्वारा कैश कलैक्शन करके लाया जा रहा था तो अभियुक्तगण के अन्य दो साथियों द्वारा रामकिशोर, सचिन, सुमित आदि को जरिये फोन वादी के द्वारा मोटर साइकिल से कैश से भरा हुआ बैग पी-3 गोल चक्कर की तरफ लेकर आने की बताते हुए रेकी की थी। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us