दिव्य श्री राम कथा में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक

73 Views

संदिप कुमार गर्ग


श्री जी रसोई की सहायतार्थ नोएडा स्टेडियम में चल रही दिव्य श्री राम कथा के नौवें दिन आज भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ कथा वाचक परम पूजनीय विजय कौशल जी महाराज ने कथा के अंतिम दिन राम रावण युद्ध प्रसंग के बाद रावण का अंतिम संस्कार, लंका से अयोध्या आना, निषाद राज गुह और भक्तराज केवट से मिलन, हनुमान जी का भरत जी को भगवान राम के अयोध्या आने की सूचना देना, भगवान का सभी माताओ से मिलन और गुरु वशिष्ठ जी द्वारा भगवान राम का राज्याभिषेक अनेक प्रसंग कहे. महाराजा जी ने बताया कि कोई भी अच्छा काम कल पर नहीं टालना चाहिए, वरन आज और अभी करना चाहिए और गलत काम को सदेव टालना चाहिए।
कल कभी नहीं आता महाराज दशरथ जी ने सोचा था कि कल राज्याभिषेक करेंगे और ऐसा उनके जीवित रहते हो ना सका महाराज जी ने भक्त की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भरत जी से भक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए।

जब महाराज जी भगवान राम के राज्याभिषेक का वर्णन किया और बताया कि समस्त जगत में खुशी की बहार आ गई, उस समय ऐसा लगा कि जैसे आज पंडाल में साक्षात् प्रभु राम आ गए हैं और समस्त नोएडा वासी भगवान राम के राज्याभिषेक के लिए आतुर हैं।पूरा प्रांगड़ मानो राम मय हो गया कथा में कई बार भक्त भाव विभोर हो गए और कई बार मधुर मधुर भजनों पर नाचते भी रहे। कथा के अंतिम दिन आज हजारो की संख्या में उपस्थित भक्त रहे। कथा के अंत में महाराज जी ने सभी भक्तों को वृन्दावन आकर श्री जी की रसोई में भोजन करने का अग्राह किया

कथा के प्रारम्भ में मंगलमय परिवार नोएडा के प्रमुख श्री महेश गुप्ता जी ने सभी सहयोग संस्थाओ, सभी भक्तों, सभी पत्रकारों, पुलिस कर्मियों, नोएडा अथॉरिटी के सभी कर्मचारियों का कथा में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। आज की कथा में मुख्य यजमान नेवैद्य शर्मा, संदीप अग्रवाल, बलराज गोयल, मुकुल वाजपेयी, विनोद शर्मा, संदीप तायल,विनोद शर्मा, मनीष गुप्ता, आर्य तायल, प्रवीण शर्मा, राहुल गर्ग, संध्या सिंघल, प्रमोद शर्मा, एनके अग्रवाल, सत्यनारायण गोयल, सुमन गुप्ता, डीके सिंघल, राजीव अग्रवाल, शिवम गर्ग, निशा अग्रवाल, आयु सिंघल, प्रवीण अग्रवाल अनुज गुप्ता, निशांत शुक्ला, सौरभ गुप्ता, तन्मय शंकर अनेक भक्त उपस्थित रहे।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us