‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान अब पूरे देश में बना जन आंदोलन

122 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। देश के प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान अब पूरे देश में जन आंदोलन बन गया हैं। यह अभियान हमारी माँ और धरती माँ के प्रति हमारी श्रद्धा के भाव का प्रकटीकरण हैं। आज पूरे देश में हर व्यक्ति अपनी माँ और धरती माँ दोनों के नाम से पौधा लगाकर उन्हें प्रणाम कर रहा है। इसी क्रम में 28 जुलाई, रविवार को संनवर्ल्ड वनालिका, सेक्टर 107 मे बच्चों से वृक्षरोपण कार्यक्रम के तहत 100 पेड़ लगाये गये।

संनवर्ल्ड वनालिका सोसाइटी एओए की उपाध्य्क्ष मोनिका चौहान ने बताया कि पौधारोपण करने वाले सभी प्रतिभागियों से हमने आग्रह किया है कि वह अपने द्वारा लगाए गए पौधे के पालक भी बने। जैसे जैसे बच्चें बड़े होंगे वैसे वैसे पौधे बढ़कर पेड़ बनेगें और पर्यावरण को शुद्ध करेंगे।मोनिका चौहान ने बताया कि ऐसा ही एक और कार्यक्रम 15 अगस्त को सोसाइटी के युवक व युवतियों द्वारा माँ के नाम पेड़ लगाकर सम्पन्न किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में सोसाइटी के निवासीयों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 2 साल से लेकर 16 वर्ष के बच्चों की कार्यक्रम मे सहभागिता सराहनीय रही। सोसाइटी सेकेट्री हेमंशु नारंग, जॉइंट सेकेट्री नितिन बंसल आदि ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। शीतल, ताहिरा, पूनम चौहान, रतना रॉय, शिल्पी बंसल, असीम भार्गव, बालेश्वर शर्मा आदि के सहयोग से ये कार्यक्रम सफल रहा।

Contact to us