सांसद ने किया आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित

64 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-3 स्थित आईएमए भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एक विशेष आशा सम्मेलन में जिले की आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

आशा सम्मेलन के दौरान गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा की आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं की भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डीपीएम मंजीत कुमार, एसीएमओ डॉक्टर ललित कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर उबैद कुरेशी और डैम नीरज समेत कई लोग मौजूद रहे।

Contact to us