भवेश कुमार
पटना। बिहार के कैमूर जिले में खाते में रुपये आने की अफवाह पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सीएसपी सेंटर पहुंच गई। जहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने में जुट गई। यह घटना मोहनिया नगर के सीएसपी सेंटर की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मोहनिया नगर के सीएसपी केंद्र पर खाता खुलवाने के लिए शनिवार की अहले सुबह से ही भारी संख्या में महिलाएं सीएसपी सेंटर पहुंच गईं। लोकसभा चुनाव में महिलाओं को पैसे दिए जाने के लुभावने वादे का असर चुनाव बीतने के बाद अब देखने को मिल रहा है।
नतीजन भारी संख्या में महिलाएं कैमूर जिले के अलग-अलग प्रखंडों से खाता खुलवाने के लिए मोहनिया पहुंची । जहां सूचना पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा महिलाओं को समझा-बुझा कर हटाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन महिलाएं खाता खुलवाने के नाम पर अड़ी रहीं ।
पूरे मामले पर मोहनिया बीडीओ संजय दास ने बताया कि खाता खुलवाने के लिए महिलाएं विभिन्न प्रखंडों से आई। उनका कहना है कि खाता खुलवाने पर कुछ लाभ प्राप्त होता है, यह बिल्कुल ही अफवाह है। ऐसी कोई स्कीम नहीं है। इतनी गर्मी है, उसके बावजूद अपने बच्चों को लेकर महिलाएं यहां पहुंची ।
वह अपने घरों में रहें, यह बिल्कुल अफवाह है। इस पर ध्यान न दें। हम लोग समझा-बुझा कर वापस भेज दिया हैं।लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं को एक लाख दिए जाने के मामले को लेकर महिलाएं खाता खुलवाने के लिए पहुंची।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.