नशे पर अंकुश लगाने हेतु स्कूल/कॉलेज में कमेटी का कराया जाए गठन: डीएम

108 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों ने पिछली बैठक के आधार पर की गई कार्रवाई से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन सामान्य एवं छात्रों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराए जाने के लिए समस्त विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णतः मुक्त करने के लिए अधिकारीगण वृहद स्तर पर अभियान चलाकर प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक बनाया जा सके और नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के सभी कॉलेजों, सार्वजनिक स्थान एवं सिनेमा हॉल में स्लाइड व बैनर के माध्यम से में टोल फ्री मोबाइल नंबर डिस्प्ले कराया जाए, ताकि आम नागरिक एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा टोल फ्री नंबर पर सूचना दी जा सके। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाए। साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि नशा मुक्ति की थीम पर आधारित वीडियो तैयार करते हुए सभी कॉलेजों में होने वाले प्रोग्राम में उनको दिखाया जाए, इसके लिए सभी कॉलेज प्रबंधकों को लेटर प्रेषित करते हुए अवगत कराया जाए।

जिलाधिकारी ने बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्कूल/कॉलेजों में ड्रग्स की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कमेटी का गठन कराया जाए और प्रत्येक स्कूल से कमेटी की मासिक रिपोर्ट प्राप्त कर नार्को कोऑर्डिनेशन मैनेजमेंट समिति की बैठक के सम्मुख प्रस्तुत करें। साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ टीम का गठन करते हुए जनपद में संचालित पी0जी0 जिनमें कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र निवास करते हैं, उनका औचक निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पीजी में रहने वाले छात्र किसी भी तरह के नशे का सेवन तो नहीं कर रहे और साथ ही पीजी के संचालक को भी सचेत करें कि पीजी में किसी भी तरह की नशे की गतिविधियां या सेवन ना हो, अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध भी नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि पिछली बार हुई बैठक के बाद क्या कार्रवाई हुई और उसके आधार पर सूचना तंत्र को और विकसित कर निरंतर प्रवर्तन कार्रवाई एक अभियान चलाकर की जाए, ताकि जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णतः मुक्त किया जाए सके। बैठक का सफल संचालन जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार द्वारा किया गया। नार्को कोऑर्डिनेशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जिला बार समिति की बैठक की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बार लाइसेंस हेतु जो भी आवेदन लंबित चल रहे हैं, उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए। साथ ही निर्देश दिए कि जनपद में व्यापक अभियान चलाकर यह सुनिश्चित करें कोई भी बार बिना लाइसेंस के संचालित न हो, यदि बिना बार लाइसेंस के बार संचालित होता पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को बार लाइसेंस के आवेदन के संबंध में भी अवगत कराया जाए कि वह किस प्रकार से बार लाइसेंस हेतु आवेदन कर सकते हैं।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us