एसएफआई ने डिज़ाइन रचनात्मकता सत्यम्स तृप्तिक 2025 का किया भव्य आयोजन

44 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट (SFI), नोएडा, जो मुंबई स्थित एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय से संबद्ध भारत के प्रमुख डिज़ाइन संस्थानों में से एक है, ने अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक ग्रेजुएशन शो “सत्यम्स तृप्तिक 2025” का आयोजन किया। यह भव्य कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। यह आयोजन रचनात्मक उत्कृष्टता का अद्भुत प्रदर्शन था, जिसमें स्नातक छात्राओं की अभिनव डिज़ाइनों और कलात्मक उत्कृष्टता को प्रस्तुत किया गया। समकालीन, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक डिज़ाइन युगों से प्रेरित संग्रहों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम को ज़बरदस्त सराहना तथा स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त हुआ, जिससे यह शाम एक अविस्मरणीय अनुभव बन गई।

कार्यक्रम में प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें डॉ. स्नेह सिंह (चेयरपर्सन, SGI), सीए डॉ. प्रदीप गुप्ता (सचिव), डॉ. वंदना जागलान (प्रधानाचार्य, SFI), एवं डॉ. नीतू मल्होत्रा (उप-प्रधानाचार्य एवं शो आयोजक, SFI) शामिल थे। उन्होंने स्नातक डिज़ाइनर्स को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस भव्य आयोजन में राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (NIEPA), नई दिल्ली की कुलपति डॉ. शशिकला जी. वंजारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इसके अलावा, विशिष्ट अतिथियों में ललित ठुकराल (मैनेजिंग डायरेक्टर- महाराजा ऑफ इंडिया, अध्यक्ष- नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर), रवि पासी (पूर्व अध्यक्ष, EPCH एवं निदेशक, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट, ग्रेटर नोएडा), अनिल स्वरूप (आईएएस रिटायर्ड, पूर्व सचिव, भारत सरकार), शशि नांगिया (अध्यक्ष, स्वाति एक्ज़िम), डॉ. नीतू सिंह (संस्थापक, SINI डिज़ाइन्स), डॉ. मुकेश शर्मा (अध्यक्ष, नोएडा हाट/ITE ग्रुप इंडिया), किरण शर्मा (निदेशक, ITE ग्रुप इंडिया), फैशन डिज़ाइनर वरिजा बजाज, मनीष त्रिपाठी और तन्मया द्विवेदी (फैशन डिज़ाइनर एवं राष्ट्रीय सलाहकार), संजय अग्रवाल (संस्थापक, श्री भारत इंटरनेशनल), दीपक गुप्ता (एजीएम, मार्केटिंग, आदित्य बिड़ला ग्रुप), एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

फैशन डिज़ाइन, टेक्सटाइल डिज़ाइन, लाइफस्टाइल एक्सेसरी डिज़ाइन, फैशन कम्युनिकेशन और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फैशन डिज़ाइन के स्नातक छात्राओं ने मिलकर एक शानदार और विचारोत्तेजक प्रस्तुति दी। इसमें “पाकीज़ा: प्यूरिटी ऑफ लव”, “सूर्यस्पर्श”, “धागा दर्पण”, “सस्टेनेबल शीक – रिवाइव, रिक्रिएट, रिवियर”, “ट्राइबल ट्विस्ट”, “मेडुसा – द लोर ऑफ द गॉर्गन”, “नवरंग: ए सिम्फनी ऑफ इंडियन हेरिटेज”, “टाइमलेस ट्रेज़र्स”, “भ्रम – ए सोल्स रिफ्लेक्शन”, “कुंभ प्रभा”, “डेनिम फ्लोरालिया”, “द लक्स ऑफिस एडिट”, “मंथन: ए जर्नी टू इनर पावर”, “बॉटैनिकल ब्रीज़”, “स्पर्श: रिफ्लेक्शंस ऑफ द हार्ट”, “द विंटेज लिगेसी”, “द ओशन एलिगेंस”, “अनब्रोकन – फ्रॉम पेन टू पावर”, “द एलिसियन फ्लाइट – मेटामॉर्फोसिस ट्रांसफॉर्मेशन”, “ल्यूमिनस रीबर्थ – ब्लूम एंड विदर”, “रिवायत-ए-विरासत”, एवं “दृश्य संरचना” जैसे अनूठे विषयों को प्रस्तुत किया गया। इन संग्रहों ने छात्राओं की रचनात्मकता और फैशन के प्रति उनके नवीन दृष्टिकोण को दर्शाया।

इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि “सूर्यस्पर्श” (रिसाइकल्ड रैफिया से निर्मित), “धागा दर्पण” (मुख्य सामग्री के रूप में जूट का उपयोग) और “कुंभ प्रभा” (पर्यावरण-अनुकूलता और स्थिरता को दर्शाते हुए) जैसी प्रस्तुतियों के माध्यम से सस्टेनेबल फैशन को विशिष्ठता दी गई। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों को रैंप पर मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने का एक अनूठा प्रयास किया गया, जिससे इन्क्लूसिविटी और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला। यह पहल इस बात का प्रमाण थी कि एसएफआई सभी उम्र के लिए फैशन को प्रोत्साहित करता है और यह दर्शाता है कि स्टाइल उम्र की सीमाओं से परे होती है।

इस कार्यक्रम की सफलता में प्रमुख प्रायोजकों जैसे सुमन पाठक लेबल, श्रेयशा टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड, तंत्रा बाय रत्ना जैन, NUEVOSDAMAS बाय दीपक महाजन, ग्यारह बाइस, प्रिसीजन ऑप्टिक्स और हार्टफुलनेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी सहायता से यह आयोजन रचनात्मकता, स्थिरता और नवाचार को एक भव्य मंच पर प्रस्तुत करने में सफल रहा। शो के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर अनुप बनर्जी, क्रिएटिव डायरेक्टर शोमेन बनर्जी और वार्डरोब डायरेक्टर शुकु बनर्जी ने 24 उत्कृष्ट संग्रहों को एक शानदार प्रस्तुति में तब्दील किया। उनकी कलात्मक दृष्टि,डॉ. नीतू मल्होत्रा (उप-प्रधानाचार्य, SFI) के मार्गदर्शन में, इस कार्यक्रम को प्रतिभा और रचनात्मकता के अद्भुत आयोजन में परिवर्तित कर दिया।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us