सरला चोपडा डीएवी पब्लिक स्कूल ने नोएडा में मनाया जाएगा वेद प्रचार सप्ताह

133 Views

संंदिप कुमार गर्ग


नोएडा। डीऐवी विद्यालय ने नोएडा में चलने वाले वेद सप्ताह में आर्य समाज के तत्वाधान में कई आयोजन किए जा रहें हैं। जिसके अंतर्गत आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात फेरी से हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चारण करते हुए सभी को स्वामी दयानन्द जी के मानवतावादी आदर्शों पर चलते रहने की सीख दी और साथ ही साथ विद्यालय की यज्ञशाला में हवन भी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने मिलकर 100 आहुतियां दी। तत्पश्चात विद्यालय के धर्मशास्त्री श्री करण सिंह ने अपने मधुर वाचन के द्वारा विद्यार्थियों को यज्ञ तथा वैदिक मूल्यों को अपने जीवन में उतारने की सीख दी।

विद्यालय की प्रिन्सिपल चित्राकांत ने सभी विद्यार्थियों को आर्य संस्कृति का महत्व समझाते हुए सबको समाज के प्रति अपना उत्तर दायित्व निभाने की सीख दी और साथ ही उन्होंने कहा कि वेदों की वाणी तथा उनका सार अपने जीवन में उतार कर तथा स्वामी दयानन्द, महात्मा आनंद स्वामी, स्वामी श्रद्धा नंद जी के पदचिन्हों पर चल कर ही नए भारत के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। विद्यार्थियों ने भी पूरी निष्ठा तथा उल्लासपूर्ण ढंग से इस पावन आयोजन में भाग लिया।

Contact to us