संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत पुलिस और आमजन की सुविधा के लिए गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आईओसीएल द्वारा दिए गए दो व्हीकल माउंटेड टॉयलेट्स को आम जनता और पुलिस को समर्पित किया। इन टॉयलेट्स की स्थापना से पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों को स्वच्छता की सुविधा उपलब्ध होगी। यह पहल सार्वजनिक स्वच्छता को बढ़ावा देने और लोगों के आवागमन के दौरान सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से की गई है।
व्हीकल माउंटेड टॉयलेट्स का उद्देश्य विशेष रूप से बड़े पैमाने पर सामाजिक आयोजनों, सार्वजनिक समारोहों और आपातकालीन स्थितियों के दौरान स्वच्छता की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करना है। इन पोर्टेबल टॉयलेट्स से सड़क पर यात्रा करने वालों और सार्वजनिक स्थलों पर आने-जाने वालों को स्वच्छता की सुविधाएं मिलेंगी। यह कदम एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
इस पहल के अंतर्गत दो व्हीकल माउंटेड टॉयलेट्स पुलिस और आम जन के उपयोग के लिए उपलब्ध होंगे। ये टॉयलेट्स न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देंगे, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में भी लोगों को जरूरी सफाई की सुविधाएं प्रदान करेंगे। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस कदम को स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे कानून व्यवस्था में भी सुधार होगा और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता की स्थिति बेहतर होगी।
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीना, पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुनिति, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रवि शंकर निम, आईओसीएल के अधिकारी सेथिल कुमार एन डायरेक्टर (पी.एन.बी.डी), एसके पालिथ एजूकेटिव डायरेक्टर(एचआर) और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।