संध्या समय न्यूज संवाददाता
नई दिल्ली। IGL गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने पीएनजी गैस कनेक्शन चालु करा दिया गया है लेकिन इसके बहोत से लाभ और हानी की जानकारी आम आदमी को नहीं बताई जा रही है जो कि लगाने के बाद हमें मालूम पढ़ता है।
हर महिने गैस यूज करें ना करें IGL रसोई गैस के 4 यूनिट बिल भरना जरूरी
गैस डिस्ट्रीब्यूशन में लगी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कंपनी का कहना है कि आप घर पर हर महिने गैस कम 4 एससीएम से कम भी गैस यूज करते है तो हमें 4 एससीएम का बिल भरना पड़ेगा। गैस कस्टमर केयर से बात करने पर भी कहा गया है कि अगर आप गैस यूज करें या नहीं तभी भी आपको 4 एससीएम के बिल के पैसे देने पड़ेगे। अगर आप घर पर नहीं भी रहेगे तो भी बिल भरना पड़ेगा। क्योंकि बाहर जाने से पहले उसे बंद करवाना जरूरी है।
IGL की पाइप वाली रसोई गैस लगाने से हमें नुकसान
सबसे बड़ी बात तो यह बताया जाता है कि अगर आप किसी जरूरी काम से घर से चले भी जाते है तो भी बिल जनरेट किया जायेगा। या जरुरी काम छोड़ दे कंपलेन करें की हम घर से बाहर जा रहे है इसे रोके जो कि IGL गैस वाले 2 से 4 दिन में आयेगे और बंद कर जायेगे। जिससे हमारा अपना काम रोक कर रुकना पड़ता है। जिससे हमें नुकास का सामना करना पड़ रहा है।
देखा जाये तो आम जनता पहले तो कम समझ कर लगवा तो लेते है लेकिन बाद में वह पस्ताते है क्योंकि जिस हिसाब से कंपनी बाद में बिल भेजती है उसे देख छोटे लोग दुखी होना पड़ता है। अगर इस पर ध्यान दे तो बहोत से लोग है जो कि तकलिफों का सामना करते आ रहे है।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.