संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। आईएमएस नोएडा में आयोजित इंटरा कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का दूसरा राउंड खेला गया। बुधवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित इस 3 दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन 16 टीम में दूसरे राउंड का मैच खेला। वहीं आज टूर्नामेंट के दौरान 6 टीम ने पहले राउंड का मैच खेल कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
बुधवार को काईट कॉलेज ने हाईटेक कॉलेज के साथ 2-0 की बढ़त के साथ खेल की शुरुआत की। वहीं अभय क्लब ने आईटीएस एवं आईआईएमटी ने एसयू ब्लॉक को क्रमशः 2-0 एवं 2-0 की बढ़त से जीत हासिल की। वहीं दूसरे राउंड में खबर लिखे जाने तक क्रमशः आईएमएस नोएडा ने एसवीएम स्कूल को, अभय एकेडमी ने काईट कॉलेज को, आईआईएमटी ने एएमएल डिपार्टमेंट को एवं श्यामलाल कॉलेज ने जेएसएस कॉलेज को क्रमशः 2-0, 2-1, 2-0 एवं 2-0 की बढ़त से जीत हासिल की।
कार्यक्रम के दौरान आईएमएस की स्पोर्ट्स कॉडिनेटर रीना मैसी ने बताया कि इस 3 दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में दिल्ली एनसीआर के 32 टीम हिस्सा ले रहे हैं। आज के कार्यक्रम के पहले एवं दूसरे राउंड का मैच खेला गया। इस 3 दिवसीय ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का क्वाटर फाईनल, सेमी फाईनल एवं फाइनल मुकाबला बृहस्पतिवार को आयोजित किया जाएगा। वहीं आज के कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता, महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन के साथ संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.