ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। उत्तम नगर का मोहन गार्डन मौत का शहर बनता जा रहा है जिसमें पानी कि समस्या से 20 दिन में दो लोगों की मौत हो गई जिसका कारण खराब पानी बताया जा रहा है। बता दे कि इसकी शिकायत भाजपा विधायक पवन शर्मा से की गई जिसके आधार पर विधायक पवन शर्मा ने अधिकारियों के साथ मिलकर जायजा लिया।
बता दे कि बहोत सी शिकायतों के बाद यहां मंगलवार को भाजपा विधायक पवन शर्मा आए जिनको आम जनता ने आए दिन शिकायतों का समाधान के लिए सभी शिकायतों का किया और उन्होने अधिकारियों को इस बात को लेकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द यहां की समस्या का समाधान के लिए कहा। जिससे यहां पर कोई बिमार न रहे।
सिवर की समस्या बनते जा रही जी का जंजाल
बता दे कि मोहन गार्डन में सिवर को आप पार्टी सरकार ने सही से बनाया नहीं जिससे आए दिन यहां समस्या बनती जा रही है जिसके कारण यहां आए दिन सिवर भर जाता है अगर यही सहीं से बनाया जाता तो यहां यह समस्या नहीं होती। देखा जाए तो यहा सिवर आए दिन भर जाता है आम जनता का कहना है सिवर को सही से अगर साफ किया नहीं जाएगा तो ऐसे ही होगा जिसका जिम्मेदार सिवर आधिकारियों पर लगाया जा रहा है।
पवन शर्मा ने कहां सिवर सही से साफ करवाया जाएगा
बता दे कि इस पर भी भाजपा नेता पवन शर्मा ने कहा कि जो गलती आप पार्टी ने कि है वह हम नहीं करेगे इसे हम सही से साफ करवाएगे जिससे आए दिनों में इसकी समस्या आम जनता को ना हो।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.