संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। आज भारतीय किसान यूनियन मंच ने अपना द्वितीय होली मिलन समारोह क्षेत्र के किसानों पत्रकारों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ मनाया भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है सभी को होली प्यार के साथ एक दूसरे को रंग लगाते हुए मनाना चाहिए इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया सूरजभान प्रधान सुरेंद्र प्रधान प्रमोद त्यागी मीडिया प्रभारी अशोक चौहान आशीष चौहान रिंकू यादव मनविंदर भाटी विक्रम यादव रोहित यादव मनदीप अमित बैसोया उमंग शर्मा विमल त्यागी मुनेश प्रधान सोनू लोहिया दानिश सैफी नवीन, ऐके बसोया गजेंद्र बसोया प्रिंस भाटी राजवीर चौहान सोनू बैसला उधम चौहान नवल चौहान लोकेश चौहान लीलू पुष्पेंद्र चौहान आदि हजारो किसान शामिल हुए
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.