ऋषि तिवारी
बता दे कि बहोत सी शिकायतों के बाद यहां मंगलवार को भाजपा विधायक पवन शर्मा आए जिनको आम जनता ने आए दिन शिकायतों का समाधान के लिए सभी शिकायतों का किया और उन्होने अधिकारियों को इस बात को लेकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द यहां की समस्या का समाधान के लिए कहा। जिससे यहां पर कोई बिमार न रहे।
सिवर की समस्या बनते जा रही जी का जंजाल
बता दे कि मोहन गार्डन में सिवर को आप पार्टी सरकार ने सही से बनाया नहीं जिससे आए दिन यहां समस्या बनती जा रही है जिसके कारण यहां आए दिन सिवर भर जाता है अगर यही सहीं से बनाया जाता तो यहां यह समस्या नहीं होती। देखा जाए तो यहा सिवर आए दिन भर जाता है आम जनता का कहना है सिवर को सही से अगर साफ किया नहीं जाएगा तो ऐसे ही होगा जिसका जिम्मेदार सिवर आधिकारियों पर लगाया जा रहा है।
पवन शर्मा ने कहां सिवर सही से साफ करवाया जाएगा
बता दे कि इस पर भी भाजपा नेता पवन शर्मा ने कहा कि जो गलती आप पार्टी ने कि है वह हम नहीं करेगे इसे हम सही से साफ करवाएगे जिससे आए दिनों में इसकी समस्या आम जनता को ना हो।