Home क्राईम खबरे नोएडा पुलिस ने 2 साइबर अपराधी ​को किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने 2 साइबर अपराधी ​को किया गिरफ्तार

0

ऋषि तिवारी
नोएडा। मंगलवार को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा संकलित सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये वादी मुकदमा की कम्पनी (पेटीएम पेमेन्ट बैंक) नोएडा स्थित के कर्मचारी चन्द्रेश राठौर ,तारिक अनवर द्वारा अपने पद व कंपनी की शर्तों का दुरूप्रयोग करते हुए विभिन्न जाँच एजेंसियों द्वारा फ्रीज़/लीन कराए गए पेटीएम पेमेन्ट बैंक के खातों को विभिन्न संसाधनों का दुरुप्रयोग कर बिना किसी की अनुमति/आदेश के फ्रॉड करके डीफ्रिज कर 29,97,059/- रुपए की धोखाधडी की गयी थी। धोखाधडी करने वाले कर्मचारी चन्द्रेश राठौर व तारिक को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दे कि वादी मुकदमा द्वारा 30/08/2024 को थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया गया था। घटना क्रम के अनुसार वादी की पेटीएम पेमेंट बैंक कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियो द्वारा बैंक खातों में फ्रीज पडी धनराशि को बिना किसी लॉ इनफोर्समेंट एजेन्सी/मा0 न्यायालय की अनुमति/आदेश के फ्रॉड की नियत से अनुचित लाभ ले कर डीफ्रिज कर 29,97,059 रूपये की धनराशि रिलीज कर ली गयी थी।

साबइबर क्राईम द्वारा आम जनता को संदेश
बता दे कि साइबर से सम्बन्धित किसी समस्या के लिये साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 अथवा साइबर क्राइम की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिसमें यह सुचना दी गई है कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड व आधार कार्ड अपडेट करने के लिये बैंक द्वारा कोई लिंक नहीं भेजा जाता है। किसी भी कॉरपोरेट सेक्टर की ऐजेन्सी के सक्षम अधिकारी द्वारा उनके अधीन कार्य करने वाले अकॉउन्ट सेक्शन/ई-मेल व सर्वर आदि पर कार्य करने वाले कर्मचारीगणों द्वारा प्रेषित किये जाने वाले ई-मेल, विभिन्न ट्रान्जेक्शन एवं सर्वर की समय समय पर जाँच एवं समीक्षा की जानी चाहियें एवं सर्वर की सुरक्षा से सम्बन्धित फायरवाल को मजबूत रखना चाहिय़ें।

Exit mobile version