ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा कम्पनी से मोबाईल फोन चोरी करने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से चोरी के 15 मोबाईल फोन बरामद हुए है।
बता दे कि सोमवार को वादी द्वारा वीवो कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारी 1.नैतिक शर्मा 2. दीपक कुमार 3. शाहरूख खान द्वारा वीवो कम्पनी से 15 मोबाईल फोन चोरी करने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के सम्बन्ध में थाना रबूपुरा पर बीएनएस पंजीकृत किया गया था। जिसे तहत मंगलवार को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण 1. शाहरूख पुत्र मोबीन खान 2. दीपक पुत्र डालचन्द 3. नैतिक शर्मा पुत्र राकेश शर्मा को पार्क नंबर 05 पाकेट डी सैक्टर 20 के पास स्थित निर्माणाधीन बिल्डिग से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से चोरी के 15 मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं।