नोएडा पुलिस ने 80-90 CCTV कैमरों का अवलोकन कर आरोपी को किया गिरफ्तार

23 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान करीब 80-90 CCTV कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर आरोपी की पहचान कर थाना क्षेत्र के पुस्ता रोड़ पर सेक्टर-126 नोएड़ा हैरिटेज नर्सरी के सामने से आरोपी सारधी पुत्र मंगेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0-263/24 धारा 305 बी.एन.एस. से संबंधित 01 लैपटॉप व अन्य थाना क्षेत्रों की घटनायों से संबंधित 02 लैपटॉप व 07 विभिन्न कंपनीयों के कीमती मोबाइल फोन बरामद किए गए है।

बता दे कि पिछले 18 नवंबर 2024 को वादी द्वारा थाना सेक्टर-126 पर सूचना दी गयी कि किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 16 नवंबर 2024 की प्रातः सुबह वादी के रूम से 02 लैपटॉप चोरी कर लिये है। इसके अलावा वादी के पड़ोस में रहने वाले उसके अन्य साथियों के भी लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी कर लिये गये है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर-126 पर मु0अ0सं0-262/24 धारा 305 बी.एन.एस. मु0अ0सं0-263/24 धारा 305, 317(2), 317(5) बी.एन.एस. व मु0अ0सं0 264/24 धारा 305 बी.एन.एस. पंजीकृत किये गये एवं लैपटॉप व मोबाइल चोरी की घटनाओं के संबंध में पूर्व से ही थाना सेक्टर-126 पर मु0अ0सं0-235/24 धारा 305 बी.एन.एस., मु0अ0सं0-245/24 धारा 305 बी.एन.एस., मु0अ0सं0-246/24 धारा 305 बी.एन.एस. पंजीकृत है।

आरोपी से पूछताछ के दौरान बताया कि वह ऐसे मकान/कमरों/पीजी को घूम-घूमकर चिन्हित कर लेता है जहाँ पर रात्री के समय अक्सर लोग कमरे खोलकर सोते है या छतों पर जाकर सो जाते है। रात्री में समय करीब 12.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे के बीच जब लोग खुले कमरे या छतों पर गहरी नींद में होते है, उसी दौरान ऐसे कमरों/ मकानों से कीमती सामान मोबाइल फोन, लैपटॉप, नगदी आदि को चोरी कर ले जाता है। अब तक की गई चोरी की घटनाओं/चोरी के खरीदे गये माल से लगभग 80 लैपटॉप एवं 150 से अधिक मोबाइल फोनों को चोरी कर बेच चुका है।

Contact to us