ऋषि तिवारी
जल्द पाया गया ट्रांसफार्मर में नियंत्रण
बता दे कि डॉक्टरों का हॉस्टल भी महज 5 मीटर की दूरी पर था अगर यदि आग फैलती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। लेकिन दमकल कर्मियों की सूझबूझ और तेजी से कार्रवाई के कारण करीब 30 से 35 मिनट के भीतर ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया था। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
ट्रॉमा सेंटर में सैकड़ों मरीजों का चल रहा था इलाज
आपको बतादें कि एम्स अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सैकड़ों मरीजों का इलाज चल रहा था, दमकल कर्मियों की तत्परता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और अस्पताल की सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा अस्पताल में स्थिति सामान्य रही और मरीजों को किसी तरह की असुविधा नहीं हुई और सभी को सुरक्षित रखा गया. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है।