Home बिहार/झारखंड न्यूज मुजफ्फरपुर में नकली दारू फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश

मुजफ्फरपुर में नकली दारू फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश

0

भवेश कुमार

मुजफ्फरपुर। बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब माफियाओं का काम थम नहीं रहा है, जिसमें बिहार के मुजफ्फरपुर में नकली विदेशी शराब का बड़ा रैकेट सामने आया है। जिसमें उत्पाद विभाग ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर न केवल नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इसी बीच 135 लीटर स्प्रिट, तैयार शराब के पाउच, विभिन्न ब्रांड के रैपर, स्टीकर, खाली बोतलें और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की गई है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मारा छापा
बता दे कि पहली कार्रवाई हथौड़ी थाना क्षेत्र के डाकरामा गांव में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया और छानबीन के दौरान वहां नकली विदेशी शराब बनाने की एक मिनी फैक्ट्री मिली है। जिसमें भारी मात्रा में स्प्रिट, नामी ब्रांड की खाली बोतलें, लेबल, रैपर और पहले से पैक की गई नकली शराब बरामद की गई। शराब की पैकिंग और लेबल इतने असली जैसे थे कि पहली नजर में किसी को शक नहीं होता। हालांकि मौके से कोई कारोबारी नहीं पकड़ा जा सका।

अहियापुर में फिल्मी स्टाइल में पीछा, गाड़ी से 80 कार्टन शराब जब्त
दूसरी कामयाबी मिली अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा गांव में, जहां उत्पाद विभाग ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर एक पिकअप वैन को पकड़ लिया। यह वैन झारखंड से विदेशी शराब की 80 कार्टन लेकर मुजफ्फरपुर पहुंची थी। गाड़ी को रोकने की कोशिश पर चालक नीतीश कुमार, जो झारखंड के रामगढ़ का निवासी है, गाड़ी लेकर भागने लगा। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने कई किलोमीटर तक पीछा कर उसे नाले में फंसी गाड़ी से धर दबोचा है।

उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि दोनों मामले गुप्त सूचना पर आधारित थे। एक ओर नकली शराब फैक्ट्री तो दूसरी ओर अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क दोनों पर एकसाथ प्रहार हुआ है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है, जिससे बड़ी सप्लाई चेन का खुलासा होने की संभावना है।

Exit mobile version