Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीदिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकल कर्मियों की...

दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकल कर्मियों की सूझ बूझ से टला बड़ा हादसा

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रॉमा सेंटर) में गुरुवार दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। ट्रांसफार्मर 33,000 वोल्ट का था और उसके ठीक पास दो अन्य ट्रांसफार्मर भी मौजूद थे। गनीमत रही कि दमकल कर्मियों ने तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। तो और केवल 5 मीटर की दूरी पर डॉक्टरों का हॉस्टल भी स्थित है। समय रहते आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया और पूरे इलाके को सुरक्षित कर लिया।

जल्द पाया गया ट्रांसफार्मर में नियंत्रण
बता दे कि डॉक्टरों का हॉस्टल भी महज 5 मीटर की दूरी पर था अगर यदि आग फैलती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। लेकिन दमकल कर्मियों की सूझबूझ और तेजी से कार्रवाई के कारण करीब 30 से 35 मिनट के भीतर ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया था। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ट्रॉमा सेंटर में सैकड़ों मरीजों का चल रहा था इलाज
आपको बतादें कि एम्स अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सैकड़ों मरीजों का इलाज चल रहा था, दमकल कर्मियों की तत्परता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और अस्पताल की सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा अस्पताल में स्थिति सामान्य रही और मरीजों को किसी तरह की असुविधा नहीं हुई और सभी को सुरक्षित रखा गया. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments