Sunday, September 14, 2025
spot_img
Homeमुख्य समाचारगौतमबुद्ध नगर में भाजपा की चुनावी बैठक

गौतमबुद्ध नगर में भाजपा की चुनावी बैठक

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को भाजपा की चुनावी बैठक चुनावी कार्यालय A-58, सेक्टर 58 नोएडा में आयोजित हुई। इस बैठक को राज्यसभा सांसद एवं नोएडा प्रभारी श्रीमती कांता करदान और चुनाव की दृष्टि से लोक सभा प्रभारी और पूर्व ज़िला अध्यक्ष अनिल शिशोदिया और नोएडा ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने लिया। कांता करदान ने सभी मंडल अध्यक्षों से हर बूथ, सेक्टर के बारे में विस्तार से जानकारी ली और चुनाव की हर बारीक गतिविधि को समझा। उन्होंने चुनाव समिति के हर अधिकारी से भी उनके विषय में चर्चा की।

उन्होंने इसके साथ कहा कि अब हमारे पास समय बहुत कम बचा है और इस समय हमको अपने मण्डल और बूथ पर ही कार्य करना चाहिए ताकि हम ज़्यादा से ज़्यादा संपर्क कर सकें। आज की स्थिति देखी जाये तो गौतमबुद्ध नगर में विपक्ष की हालत ख़स्ता है और जिस तरह मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार ने नोएडा में विकास की गंगा बहाई है कोई बड़ी बात नहीं की विपक्ष की जमानत ही जप्त हो जाये। अब हमको सिर्फ़ एक लक्ष्य पर कार्य करना है कि लोग ज़्यादा से ज़्यादा वोट डालें और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनायें।

लोक सभा प्रभारी अनिल शिशोदिया ने कहा जनता से सतत् संपर्क व संवाद भाजपा की विजय का आधार है। इसलिए हमें प्रत्येक बूथ व घर और हर व्यक्ति तक संपर्क व संवाद के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं तथा पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का काम करना है। बैठक में सह प्रभारी के के शुक्ल, लोकसभा विस्तारक सुखपाल, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, धर्मेंद्र कोरी, सुनील भाटी, गिरजा सिंह , मनीष शर्मा, युद्धवीर चौहान, गिरीश कोटनाला , मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, विनोद शर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, मंत्री एस पी चमोली, प्रमोद बेहाल, चमन आवाना, अमरीश त्यागी, मंडल अध्यक्ष लोकेश कश्यप, पंकज झा, रवि प्रधान, गोपाल गौड़, कल्लू सिंह, निर्मल सिंह, प्रदीप चौहान, सत्य नारायण महावर, उमेश यादव, शारदा चतुर्वेदी, प्रज्ञा पाठक, पूनम सिंह, सचिन अम्बवता, ओम यादव, गौतम शर्मा, सरफ़र्ज़ अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments