ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। रेलवे मंत्रालय ने 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए बड़े हादसे के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) सुखविंदर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर का भी तबादला कर दिया गया है।
रेलवे के कई अधिकारी बदले
रेल मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि डीआरएम सुखविंदर सिंह की जगह उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी पुष्पेश आर. त्रिपाठी नए डीआरएम होंगे। सुखविंदर सिंह की नई पोस्टिंग को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। इसी तरह से नई दिल्ली के स्टेशन डायरेक्टर महेश यादव की जगह अब लक्ष्मीकांत बंसल को नई दिल्ली को नया रेलवे स्टेशन डायरेक्टर बनाया गया है। बंसल अब तक डिप्टी सीओएम कोचिंग के पद पर हैं और दिल्ली स्थित नॉर्दन रेलवे के हेडक्वार्टर में तैनात हैं। इन दोनों के अलावा निशांत नारायण को दिल्ली के सीनियर डीसीएम फ्रेट की जगह सीनियर डीसीएम पैसेंजर सर्विस बनाया गया है।
भगदड़ में 18 लोगों की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
बता दे कि भगदड़ में 18 लोगों की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया है, जिसके बाद यह पता चला कि 18 में से 15 लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई थी। स्थिति सीने पर जोरदार दबाव पड़ने से उत्पन्न हुई, जिससे पीड़ितों को सांस लेने में कठिनाई हुई और उनकी मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य लोगों की मौत हेमोरेजिक शॉक के कारण हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके सीने पर तेज चोटें लगी थीं, जिससे आंतरिक रक्तस्राव हुआ और शरीर के महत्वपूर्ण अंगों तक रक्त नहीं पहुंच पाया। यह स्थिति हेमोरेजिक शॉक का कारण बनी है जो अंततः उनकी मौत का कारण बना है।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.